लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की अगली सूची 18-19 मार्च तक जारी कर सकती है. छत्तीसगढ़ की बची 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है. रायगढ़ एक ऐसी सीट है जहां प्रत्याशी चयन के लिए सबसे लंबी चर्चा चल रही है.
चुनाव से पहले चर्चाओं के इस दौर में चर्चा ये भी है कि बिलासपुर सीट से भले प्रत्याशी के नाम की घोषणा न हुई हो इसके बावजूद विधायक देवेंद्र यादव की टीम क्षेत्र में सक्रिय हो गई है.
कांग्रेस इलेक्शन में सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. प्रदेश में OBC वर्ग के 3 बड़े समाज हैं, जिनमें साहू, कुर्मी और यादव शामिल हैं. BJP ने साहू और कुर्मी समाज से प्रत्याशी उतारा है.
ऐसे में जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस बिलासपुर से यादव समाज का प्रत्याशी उतार सकती है. इनमें विष्णु यादव का नाम तय माना जा रहा है. यहां से देवेन्द्र यादव का नाम आगे आया था.
संभावना है कि कांग्रेस की अगली सूची 18-19 मार्च तक आएगी, जिसमें बिलासपुर समेत बाकी की सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी किए जाएंगे. नाम की घोषणा से पहले ही देवेंद्र यादव की टीम बिलासपुर लोकसभा सीट का दौरा करने लगी है.
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
लोकसभा सीट संभावित प्रत्याशी
बस्तर कवासी लखमा, हरीश लखमा, दीपक बैज
बिलासपुर विष्णु यादव, देवेंद्र यादव
कांकेर दीपक बैज, बीरेश ठाकुर, मोहन मरकाम
सरगुजा शशि सिंह, मधु सिंह
रायगढ़ जय माला सिंह, लालजीत सिंह, चक्रधर सिदार
बस्तर में दीपक बैज या कवासी लखमा होंगे प्रत्याशी
बस्तर में लोकसभा की सीट के लिए कोंटा विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बेटे हरीश लखमा को प्रत्याशी बनाने का दावा किया था, लेकिन बात बनती नहीं दिखाई दी. बस्तर सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पिछले चुनाव में जीतकर सांसद बने थे.
इस बार भी पार्टी उन पर भरोसा जता सकती है. वहीं, बस्तर में कवासी लखमा का सियासी कद बड़ा है. ऐसे में माना जा रहा है कि कवासी को पार्टी नाराज नहीं करेगी, लेकिन टिकट बेटे की जगह उन्हें दिया जा सकता है.
सरगुजा लोकसभा से महिला प्रत्याशी शशि सिंह और मधु सिंह का नाम आगे चल रहा है. युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह प्रदेश के आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं. इन दिनों वे बेहद सक्रिय हैं.
11 सीटों में महिला प्रत्याशियों का समीकरण साधने के लिए शशि सिंह या मधु सिंह को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
कांग्रेस के लिए सरगुजा इस समय सबसे कमजोर सीट है और शशि सिंह नया चेहरा हैं. हालांकि मधु सिंह की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. कांग्रेस से BJP में शामिल हुए चिंतामणि महाराज यहां से उम्मीदवार हैं.
इससे पहले शुक्रवार (8 मार्च) को कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इनमें 39 सीटों से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था. वहीं छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 6 प्रत्याशी घोषित हुए थे. लिस्ट में पूर्व CM सहित 2 पूर्व मंत्री, एक पूर्व विधायक और कोरबा सांसद का नाम शामिल था.