लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा. वहीं 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को एक सीट, 26 अप्रैल को 3 सीट और 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 2019 में भी 3 चरणों में प्रदेश में वोटिंग हुई थी. वहीं प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद 1 लाख 20 हजार 92 वोटर्स बढ़े हैं.
प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटें हैं. इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 06, ST के लिए 04 और SC वर्ग के लिए 01 सीट आरक्षित है. प्रदेश में वोटिंग के लिए 24 हजार 109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. वोटर्स की बात करें तो विधानसभा चुनाव के बाद इनकी संख्या में 1 लाख 20 हजार 92 की बढ़ोत्तरी हुई है. इनमें 18 से 19 वर्ष के 5 लाख 77 हजार 184 मतदाता हैं.
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 366 मतदाताओं ने वोट किया था. प्रदेश की 11 सीटों पर कुल 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2019 के चुनाव में रायगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 77.78 प्रतिशत और सबसे कम बिलासपुर लोकसभा सीट पर 64.36 वोट प्रतिशत था.
85 प्लस उम्र के मतदाताओं को घर बैठे वोटिंग की सुविधा दी गई है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश में 80 से ज्यादा उम्र वाले 1 लाख 86 हजार 215 वोटर्स है. इनमें से 85 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले मतदाताओं का आंकड़ा तैयार किया जा रहा है. ऐसे मतदाताओं की संख्या 64 हजार से ज्यादा है. इसके अलावा प्रदेश में 100 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 2 हजार 462 है.
लोकसभा चुनाव में 2.05 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीबद्ध है. आंकड़ों की बात करें तो पिछले 5 साल में 15 लाख 96 हजार 967 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है. इनमें 7 लाख 41 हजार 942 पुरुष और 11 लाख 26 हजार 505 महिला मतदाता बढ़े हैं. हालांकि 277 थर्ड जेंडर मतदाता कम हुए हैं. इस बार 1 लाख 60 हजार 955 दिव्यांग मतदाता हैं.
प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है. प्रदेश में महिला वोटर्स की संख्या कुल 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 है. राज्य में महिला मतदाताओं का जेंडर रेश्यो पुरुषों से अधिक है. यहां 1000 पुरुष वोटर पर 1,015 महिला मतदाता हैं.