रायपुर के मालवीय रोड स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में शाश्वत अष्टान्हिक महापर्व में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का प्रारंभ रविवार को हुआ. पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले श्री विजय भईया जी गुणायतन ने महायज्ञ को प्रारंभ कराया. इसमें बड़ी संख्या में समाज के धर्म प्रेमी बंधुओ ने भाग लिया.
ब्रम्हचारी विजय भईया गुणायतन ने बताया कि इस सिद्धचक्र महामंडल विधान विश्वशांति महायज्ञ दिव्य शक्तियां प्रगट होती हैं. यह विधान सभी विधान का राजा है, इसमें सभी विधान शामिल हैं. यह एक ऐसा अनुष्ठान है जो हमारी जीवन के सभी पाप, ताप और संताप को नष्ट कर देता है. सिद्ध शब्द का अर्थ है कृत्य-कृत्य, चक्र का अर्थ समूह और मंडल का अर्थ एक प्रकार के वृत्ताकार यंत्र से है. जिसमें कई प्रकार के मंत्र व बीजाक्षरों की स्थापना की जाती है. मंत्र शास्त्र के अनुसार इसमें अनेक प्रकार की दिव्य शक्तियां प्रकट हो जाती है. सिद्ध चक्र मंडल विधान सभी सिद्ध समूह की आराधना मंडल की साक्षी में की जाती है, जो हमारे सभी मनोरथों को पूरा करता है.
बड़े मंदिर की ट्रस्ट कमेटी व कार्यकारिणी के ट्रस्टी संजय जैन सतना एवं सचिव राजेश रज्जन जैन ने बताया की उक्त विधान प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर से ही घट (कलश) यात्रा बाजे गाजे के साथ सुबह 7 बजे निकाली गई. इसमें सभी श्रावक भक्ति में झूमते हुए खुशियां मनाते हुए कलश यात्रा ने शामिल हुए. घट यात्रा समापन के बाद श्री जी का अभिषेक एवं रिद्धि सिद्धि सुख शांति प्रदाता शांति धारा स्वर्ण कलशों से की गई जिसे करने का सौभाग्य योगेंद्र जैन गुरुकृपा परिवार एवं राकेश कुमार राजेश रज्जन जैन को प्राप्त हुआ. रविवार के विधान में नंदीश्वर दीप पूजन के बाद कुल 8 अर्घ्य चढ़ाए गए. साथ ही प्रमुख पात्रों का चयन भी किया गया, जिसमे महासती मैना सुंदरी बनने का सौभाग्य महेंद्र कुमार, सनत कुमार ,अनिल कुमार, रोमिल जैन चूड़ी वाला परिवार को प्राप्त हुआ.
सौधर्म इंद्र श्रेयश बालू जैन रुचि जैन, कुबेर इंद्र योगेंद्र कुमार नरेंद्र कुमार जैन गुरुकृपा परिवार, महायज्ञ नायक संजय दीप्ति जैन प्रेमी परिवार, यज्ञ नायक भरत जैन, ईशान इंद्र लोकेश चंद्रकांत जैन, सनत इंद्र, मीठालाल जैन, माहेंद्र इंद्र, नीरज जैन, महामंडलेश्वर पुष्पेंद्र जैन, रजनीश जैन, संजय सरिता जैन, प्रणीत जैन, मंडल निर्माण पुण्यार्जक विजय कुमार अजय कुमार संजय नायक परिवार, सिद्ध चक्र यंत्र पुण्यर्जक अनिल जैन बिलासपुर, प्रभात शालिनी जैन तथा धर्म ध्वजारोहण करने का सौभाग्य ड्रॉक्टर अनिता जैन समस्त गोयल परिवार को प्राप्त हुआ. विधान पश्चात विधान में भाग लेने वाले समस्त इंद्र इंद्राणी साधार्मिक बंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था पुण्यार्ज परिवार नरेंद्र कुमार जैन श्रीमती अरुणा जैन गुरुकृपा परिवार द्वारा रखी गई है.
इस आयोजन पर जैन फाउंडेशन के अध्यक्ष सोहिल जैन ने कहा कि ये आयोजन जैन समुदाय में आस्था और एकजुटता को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा. ऐसे आयोजनों से धर्म के प्रति भावनात्मक रूप से लोगों को जुड़ने का मौका मिलता है. इससे धर्म के प्रति कर्तव्य का ज्ञात होता है और कर्मों को एक नई दिशा मिलती है.