भिलाई के एक होटल में आयोजित भाजपा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में रविवार को 1200 से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा में प्रवेश किया. दुर्ग लोकसभा सांसद और BJP सांसद प्रत्याशी विजय बघेल के नेतृत्व यह में कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है.
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार फिर से मोदी सरकार का संकल्प लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत से जुट जाएं. भाजपा में प्रवेश करने वाले सभी लोगों का भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया गया. सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और अबकी बार 400 पार के नारे लगाते रहें.
भाजपा जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जन-जन तक पहुंचा है. प्रदेश की भाजपा सरकार ने 3 महीने के कार्यकाल में जनता से किए वादों व मोदी की गारंटी को पूर्ण रूप देने बड़ा काम किया है.
भाजपा के भिलाई जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के लिए पार्टी ने भाजपा प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे दुर्ग सांसद विजय बघेल पहुंचे.
भाजपा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में कांग्रेस पार्षद जलंधर सिंह, राम दुलार, सुभाष साव, मंगवेंदर सिंह मंगल, शिवा यादव सहित 1200 कांग्रेसियों ने भाजपा में प्रवेश किया. इस मौके पर जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू, विजेंद्र सिंह, संतोष मौर्य, विजय जायसवाल, राहुल परिहार, कन्हैया सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें.