छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अलायंस एयर की फ्लाइट हफ्ते में 2 दिन दिल्ली और कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी. कंपनी ने 28 मार्च से नियमित उड़ान शुरू करने के लिए राज्य सरकार से MoU किया है इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसके साथ ही अब जल्द ही जगदलपुर से होकर हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की योजना है.
शेड्यूल के मुताबिक कोलकाता से फ्लाइट सुबह 7.5 बजे उड़ान भरकर 8.55 बजे चकरभाठा एयरपोर्ट पहुंचेगी. यही फ्लाइट 9.35 बजे उड़ान भरकर 11.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इसी तरह दिल्ली की फ्लाइट वहां से 7 बजे उड़ान भरकर 9.30 बजे पहुंचेगी और 10.10 बजे उड़ान भरकर 12.40 बजे दिल्ली लौटेगी.
लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की सुगबुगाहट चल रही थी, जिसके कारण राज्य सरकार और अलायंस कंपनी ने MoU होने के बाद 12 मार्च को दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट की औपचारिक शुरुआत की थी.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई थी. वहीं कार्यक्रम में डिप्टी CM अरूण साव कई नेता शामिल हुए थे.
बिलासपुर से कोलकाता और बिलासपुर से दिल्ली सीधी विमान सेवा के लिए अलायंस कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है. इससे पहले ट्रायल पर एक दिन के लिए टिकट बुक हुआ था. लेकिन अब अलायंस कंपनी ने 28 मार्च से सप्ताह में 2 दिन नियमित विमान सेवा शुरू करने के लिए बुकिंग शुरू की है.
अलायंस एयर ने अभी बिलासपुर से हैदराबाद के लिए हवाई सुविधा शुरू नहीं की है. लेकिन, राज्य सरकार और अलायंस कंपनी के बीच इसके लिए ओएमयू की प्रक्रिया चल रही है. कहा जा रहा है कि बिलासपुर से हैदराबाद की फ्लाइट जगदलपुर से होकर चलाई जाएगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां चल रही है.
इधर, हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा की दिल्ली और कोलकाता के लिए हफ्ते में कम से कम 4 दिन विमान सेवा मिलनी चाहिए. इससे यात्रियों में बिलासपुर एयरपोर्ट को उपयोग करने की आदत बनेगी, ज्यादा लंबा गैप होने पर यात्री रायपुर जाना ही पसंद करेंगे.
पदाधिकारियों ने कहा हैदराबाद रूट को भी जल्द शुरू किया जाना चाहिए. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आंदोलन रविवार को भी जारी रहा, जिसमें तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, महापौर रामशरण यादव, डॉ. सुनील केडिया.
अर्चना केडिया, त्रिभुवन सिंह भिसेन, बदरी यादव, अनिल गुलहरे, मनोज तिवारी, अशोक भंडारी, महेश दुबे, केशव गोरख, रशीद बक्श, राकेश शर्मा, संतोष पीपलवा, प्रकाश बहरानी, अभिषेक चौबे, विजय वर्मा, आशुतोष शर्मा, पवन पांडेय, मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे.
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर बिलासपुर से हैदराबाद तक जगदलपुर विमान सेवा शुरू करने की मांग की है. 16 फरवरी को लिखे पत्र में विधायक सुशांत ने कहा कि रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत छत्तीसगढ़ में जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू है, जिससे लोगों को सस्ती विमान सेवा का लाभ मिल रहा है.
आरसीए योजनांतर्गत बस्तर क्षेत्र में पिछले तीन सालों से विमान सेवा चल रही है. विमानन सेवा की भावी संभावनाओं को देखते हुए बिलासपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद तक विमान सेवा शुरू किया जाए, ताकि प्रदेश के नागरिक सस्ते घरेलू विमान सेवा का लाभ उठा सकें.