छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की मौजूदगी में 1597 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. किरणदेव ने राजिम में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कांग्रेसियों को BJP का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कई कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. सभी लोगों ने मोदी जी पर भरोसा जताया है. सभी ने अपनी मर्जी से BJP में सदस्यता ली है.
वहीं किरण सिंहदेव ने भूपेश बघेल के राजनांदगांव लोकसभा सीट से भारी बहुमत से चुनाव जीतने के बयान पर कहा कि वो दुर्ग छोड़कर राजनांदगांव से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं, वो दावे तो विधानसभा चुनाव में भी 70 पार का किए थे, क्या हुआ वो सबके सामने है.
इस दौरान किरण सिंहदेव ने भूपेश बघेल के बयान पर कहा कि महादेव सट्टा ऐप से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. उनका नाम पहले ही पूर्वार्ति कांग्रेस सरकार में सामने आ चुका था. एक एजेंसी जांच कर रही है. उनको जांच का सामना करना चाहिए.