पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट बाजार को तोड़कर वहां गुजरात की तर्ज पर पीएम एकता मॉल खोला जाएगा. 146 करोड़ की लागत से बनने वाली एकता मॉल बिल्डिंग का डिजाइन तैयार कर लिया गया है. इस मॉल में देश के 28 राज्यों की एक-एक दुकान खोली जाएगी, जिसमें उस प्रदेश की हस्तशिल्प कला से जुड़ी चीजें बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी. यानी एक ही छत के नीचे पूरे देश की हस्तशिल्प कला से जुड़ी चीजें लोग खरीद सकेंगे. इसमें देश के हर राज्य का एक स्टॉल रहेगा लेकिन छत्तीसगढ़ के हर जिले का एक-एक स्टॉल होगा.
छत्तीसगढ़ हाट बाजार को फिलहाल दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. मॉल की बिल्डिंग बनने के बाद इसके एक हिस्से में हाट बाजार बसाया जाएगा. रायपुर विकास प्राधिकरण ने एकता मॉल की ड्राइंग डिजाइन तय करने के साथ ही टेंडर जारी कर दिया है. अगले 45 दिनों के भीतर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. टेंडर तय होते ही बिल्डिंग का काम शुरु कर दिया जाएगा.
टेंडर की शर्तों के अनुसार पूरी बिल्डिंग 27 महीने में बनाकर आरडीए को हैंड ओवर करनी होगी. प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि एकता मॉल 6 फ्लोर का होगा. इसमें 200-200 सीट के ऑडिटोरियम रहेंगे. ये ऑडिटोरियम कार्यक्रम और सम्मेलन आयोजित करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
*बेस्ट प्रोडक्ट बेचेंगे* : एकता मॉल में एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर देश के सभी प्रमुख राज्यों जम्मू कश्मीर, पंजाब, यूपी, राजस्थान, मप्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, बंगाल सहित 28 राज्यों के सबसे बेस्ट प्रोडक्ट यहां उपलब्ध रहेंगे. अफसरों के अनुसार इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय शिल्पों का संरक्षण और विकास करके पारंपरिक कला को बढ़ावा देना है. इसके शुरू होने से स्थानीय लोगों की आय भी बढ़ेगी.
छत्तीसगढ़ की स्थानीय हस्तशिल्प कला को भी इससे प्रोत्साहन मिलेगा. यहां छत्तीसगढ़ के हर जिले में वहां के स्थानीय उद्योग की दुकानें भी होंगी.
RDA के अफसरों ने एकता माॅल के लिए खादी ग्रामोद्योग विभाग से रायपुर और नवा रायपुर में जमीन मांगी थी. नवा रायपुर अभी पूरी तरह से बसा नहीं है. वहां पहुंचने में लोगों को दिक्कत हो सकती थी. इस वजह से खादी ग्रामोद्योग ने छत्तीसगढ़ हाट बाजार की जमीन पर एकता माॅल बनाने की अनुमति दी है. माॅल का निर्माण पूरा होते ही खादी ग्रामोद्योग विभाग इसे शासन के हवाले करेगा. इसके बाद शासन दुकान अलॉट करने के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त करेगी.
रायपुर में एकता माॅल बनाने के लिए तकरीबन 9 माह पहले गुजरात के कांवड़िया में बैठक हुई थी. इसमें देशभर की नोडल एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. उसी बैठक में इसकी प्लानिंग को अंतिम रूप दिया गया. इसमें छत्तीसगढ़ से RDA के अफसर शामिल हुए थे. इसमें अफसरों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम बताया था कि एकता मॉल कैसे बनाया जाएगा? इसका मॉडल कैसे होगा? इसमें दुकानों की डिजाइन कैसी रहेगी.
_छत्तीसगढ़ हाट बाजार अभी जिस जगह पर है वहां एकता माॅल बनाया जाएगा. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. 27 महीने में बिल्डिंग बनकर तैयार होगी. इसमें प्रत्येक प्रदेश की एक और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले की एक-एक दुकानें रहेंगी. इसमें जिले की सबसे प्रसिद्ध चीजों को बेचा जाएगा_
_अनिल गुप्ता, SE, RDA_