राजनांदगांव में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मोदी की गारंटी को छत्तीसगढ़ सरकार ने 100 दिनों में पूरा किया है. साय ने कहा कि हमने भूपेश बघेल को भी धान का बोनस दिया है. धान की अंतर की राशि मिली.
साय ने कहा कि हमारी सरकार ने 70 लाख 12 हजार माताओं के बैंक खाते में महतारी वंदन योजना की राशि 655 करोड़ रुपये डाले. हमारी माताओं बहनों को अब महतारी वंदन की राशि के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे को भारी मतों से जीत दिलाइये. मोदी सरकार को तीसरी बार 400 पार तक पहुंचाएं. माताओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया. किसानों को सुशासन दिवस पर 2 साल पुराना धान का बोनस दिया.
अन्नदाताओं से हमने 21 क्विंटल प्रति एकड़ रिकॉर्ड 145 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की. 3100 रुपये प्रति क्विंटल अंतर की बकाया बोनस राशि एकमुश्त हमने 12 मार्च को 24 लाख 72 हजार किसानों के खाते में राशि जमा किया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी धान की अंतर की राशि मिली होगी. 70 लाख 12 हजार माताओं के बैंक खाते में हमने महतारी वंदन योजना की राशि 655 करोड़ रुपए डाले. प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में ही 1000 की राशि उनके बैंक खाते में डाला जाएगा. हरा सोना तेंदूपत्ता 5500 प्रति मानक बोरा खरीदी के आदेश कर चुके हैं. साथ ही उनको चरण पादुका भी दी जाएगी.
डॉक्टर रमन सिंह के समय में जो योजनाएं प्रारंभ थीं, उन्हें दोबारा प्रारंभ किया जाएगा. चरण पादुका योजना के परिवारों को बीमा की व्यवस्था, यह सारा व्यवस्था जो हमारे 15 साल के सरकार में डॉक्टर रमन सिंह ने शुरू किया था. उसे योजनाओं को हम फिर से प्रारंभ कर रहे हैं. चालू कर रहे हैं.
कांग्रेस की सरकार उस चालू योजनाओं का बंटाधार कर दिया था. मोदी की गारंटी में जो भी वादा हमने किया उस वादा को पूरा किया. अप्रैल से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास बना कर गरीबों के लिए छत उपलब्ध कराएंगे.
कांग्रेस की भूपेश सरकार के पास गरीबों का आवास बनाने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए गरीबों को आवास नहीं दिया. छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार ने खूब लूटा. कोयला में महादेव ऐप और शराब में छत्तीसगढ़ को कंगाल बना दिया.