छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में छुई खदान में खुदाई के दौरान 10 से ज्यादा मजदुर उस मलबे में फस गए है, 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, उन्हें जेसीबी से निकला गया और भी मजदूर मलबा में दबे हुए है, उन्हें भी निकालने की कोशिश की जा रही है, मजदूरों में महिलाएं भी शामिल हैं, यह मामला जिले के मालगांव पंचायत का है, कहा गया है कि, मलबे में लगभग 10 से ज्यादा ग्रामीण मजदूर दबे हुए हैं, इसमें से 7 मजदूरों के शवों को जेसीबी की मदद से निकाला जा चूका है, लेकिन अभी भी और मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है, फिलहाल सभी को जेसीबी की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है |
छह महिलाओं समेत सात लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ग्रामीण पीली मिट्टी की खदान से मिट्टी निकाल रहे थे. तभी ऊपर का हिस्सा उनके ऊपर गिर गया और सभी उसके नीचे दब गए. पीली मिट्टी एक प्रकार का चूना पत्थर होता है. जिले के पुलिस ने बताया कि, इसके दौरान 6 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गयी |
घटना स्थल में हुआ बचाने का कार्य शुरू
बताया जा रहा है कि, घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही उन्होंने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की और साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने बचाने के लिए तुरंत बचाओ दल रवाना किया गया और कार्य शुरू किया गया |
इलाज के दौरान दो की मौत
उन्होंने बताया कि अभी तक इस घटना में सात लोगों की मौत हुई है. उनके अनुसार बचाव कार्य के दौरान पुलिस ने पांच शव बरामद किये और 2 मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जिसमे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, तथा मामले की जांच की जा रही है, उनके अनुसार घटनास्थल में बचाव कार्य जारी है.
बचाओ कर्मी अभी भी मिट्टी खोदने के दौरान दबे लोगो को खोज रही है, पर अभी तक बचे हुए लोगो का कुछ पता नहीं चल पाया है. इस हादसे से पुरे गांव में शोक फ़ैल गई है सारे ग्रामीणों की आँखे नम है, पुलिस अभी उस जगह की अच्छे से जांच कर रही है |