रायपुर, 20 अप्रैल 2024
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में हुए शराब घोटाले मामले को लेकर ED की टीम ने रिटायर IAS अनिल टुटेजा और उसके बेटे यश टुटेजा को हिरासत में लिया है । दरअसल, आज EOW की टीम ने अनिल टुटेजा और यश टुटेजा से बयान लिया है । दोनों से पूछताछ लगभग 5 घंटे तक चली है ।
आज ईडी की टीम ने ACB-EOW के ऑफिस के पास से हिरासत में लिया है। बता दें कि आबकारी मामले में हुई फ्रेश FIR में अनिल और यश टुटेजा का नाम शामिल है। दरअसल, IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा गुरुवार को आबकारी मामले में अपना बयान दर्ज करवाने ACB-EOW के ऑफिस पहुंचे थे। ईडी की टीम भी यहां पहुंची हुई थी। बाहर आते ही दोनों को ईडी की टीम ने पकड़ लिया।