रायपुर- छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बनी द्रोणिका के प्रभाव से पिछले 24 घंटे में बस्तर में जमकर बारिश हुई. वहीं, राजधानी रायपुर में भी रह-रहकर देर रात तक बादल झमाझम बरसे. बारिश के कारण रायपुर समेत तमाम शहरों के तापमान में भारी गिरावट आई है और कड़ी धूप से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर के ऊपर बनी द्रोणिका के प्रभाव से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई थी, जो सही साबित हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में बस्तर के लोहंडीगुड़ा में 5, दंतेवाड़ा में 4 सेमी. अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई. वहीं, राजधानी रायपुर में शाम 5 बजे से धूप कम हुई और बादल छाने लगे थे. रात 7 बजे के बाद बारिश शुरू हो गई, कुछ देर बाद फिर बादल बरसे और थम गए. उसके बाद कभी तेज तो कभी धीमी बौछारें पड़ती रही. प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए रहे और सामान्य से अधिक गति की हवा से मौसम में ठंडक महसूस की गई, जिससे तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. आज भी कुछ स्थानों में हल्की वर्षा के साथ एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़, ओलावृष्टि और वज्रपात होने की संभावना है.