रायपुर- छत्तीसगढ़ के रेलवे सेक्टर में ट्रेन रद्द होने से यात्री हो रहे परेशान। दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा-गोधरा जं के बीच तीसरी रेलवे लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।
यह कार्य कई दिनों तक चलेगा, जिसके चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसके परिणामस्वरुप कुछ ट्रेनों का चलना रोक दिया गया है। यहां दी गई जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा:
- 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस: दिनांक 01, 04, 08, 11, 15, 18 एवं 22 मई, 2024 को कोरबा से चलने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।
- 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस: दिनांक 29 अप्रैल, 02, 06, 09, 13, 16 एवं 20 मई, 2024 को कोचुवेलि से चलने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।
इसके अलावा, कुछ गाड़ियों का मार्ग बदला जा रहा है। नीचे दिए गए हैं वे ट्रेनें जिनके मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है:
- 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस: दिनांक 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली यह ट्रेन नए मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
- 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस: दिनांक 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को नई दिल्ली से चलने वाली यह ट्रेन नए मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
- 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस: दिनांक 02, 09 एवं 16 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली यह ट्रेन नए मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
- 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस