रायपुर- छत्तीसगढ़ में तपती गर्मी के बीच लोगों के सामने एक और बड़ी परेशानी आ गई है. राजधानी रायपुर में बुधवार को डेढ़ लाख घरों में पानी नहीं आएगा. इन इलाकों में सुबह नियमित समय पर पानी की सप्लाई की जाएगी, लेकिन शाम के वक्त वायर सप्लाई बंद रहेगा. बता दें कि 10 घंटे का ब्लॉक कर नगर निगम पुराने और नए फिल्टर प्लांट को आपस में जोड़ने का काम करेगा. इस वजह से शहर के 5 पानी टंकियों जलापूर्ति नहीं होगी. इस दौरान लोगों को परेशान का सामना करना पड़ सकता है.
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि 10 घंटे के काम के दौरान पानी की आपूर्ति बंद रहेगी. फिल्टर प्लांट को जोड़ने के बाद अगले दिन सुबह नियमित समय पर पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.
कौन से इलाके होंगे प्रभावित
पाइप लाइन के इंटरकनेक्शन के कारण बैरन बाजार, बैरन बाजार (नया), देवेंद्र नगर, देवेंद्र नगर (नया), संजय नगर, मौदहापारा में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इस वजह से शहर के करीब डेढ़ लाख घरों में पानी की आपूर्ती प्रभावित रहेगी.