मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया में कुछ दिन पहले ही मोदी की एक और गारंटी पूरा का वादा करते हुए तेंदू पत्ता यानी हरा सोना की खरीदी की जानकारी शेयर किए थे।
राज्य में कोयला सहित अन्य खनिजों के परिवहन के लिए ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास व्यवस्था की फिर से शुरुआत हुई है। सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखकर इसकी जानकारी गुरुवार को दी है। उन्होंने सोशल में लिखा कि न कोई गड़बड़ न घोटाला, छत्तीसगढ़ सरकार में ईमानदारी का बोलबाला। मुख्यमंत्री साय ने आगे लिखा है, हमारा छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा।