छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटों पर बीजेपी और सिर्फ 1 सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज कर पाई है. रायगढ़ सीट से राधेश्याम राठिया और सरगुजा से चिंतामणि महाराज ने जीत हासिल कर ली है. तो वहीं रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को हरा दिया है. महासमुंद में भी बीजेपी की रूपकुमारी चौधरी ने जीत हासिल कर ली है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 में बीजेपी और सिर्फ 1 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने रायगढ़ और सरगुजा सीट पर परचम लहराया है. रायगढ़ से राधेश्याम राठिया और सरगुजा से चिंतामणि महाराज ने जीत हासिल कर ली है. रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी जीत हासिल कर ली है. हाईप्रोफाइल सीट दुर्ग में भी बीजेपी के विजय बघेल ने जीत हासिल कर ली है. वहीं बस्तर से कांग्रेस से दिग्गज नेता कवासी लखमा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां से बीजेपी के महेश कश्यप ने जीत हासिल कर ली है. महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी और जांजगीर-चांपा से कमलेश जांगड़े ने जीत हासिल कर ली है. तो वहीं कांकेर सीट से भोजराज नाग, बिलासपुर से तोखन साहू ने जीत हासिल कर ली है. लंबे इतजार के बाद कांग्रेस का भी खाता आखिरकार खुल गया है. कोरबा सीट पर कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने जीत हासिल कर ली है.
राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 33 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी. विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी जांच काफी खुश है तो वहीं कांग्रेस एक बार फिर उपने पैर जमाने की कोशिश में है. प्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को 3 फेज में वोटिंग हुई थी. राज्य की 11 लोकसभा सीट पर 72.8 प्रतिशत मतदान हुआ था.
राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी देते हुए बताया कि काउंटिंग मंगलवार को सुबह 8 बजे से राज्य के 33 जिला मुख्यालयों पर शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. फिर डाक मतपत्रों की गिनती के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से वोटों की गिनती की शुरू की जाएगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि राज्य में काउंटिंग के लिए 94 हॉल तय किए गए हैं. इसमें विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज, सामरी, कोण्डागांव और केशकाल में 2-2 और बाकी सभी 86 विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 हॉल में काउंटिंग होगी. 11 लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 90 विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग के लिए 11 निर्वाचन अधिकारी, 476 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 4362 गणना कर्मी और 1671 सूक्ष्म पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 42 गणना पर्यवेक्षण नियुक्त हुए है.
84 विधानसभा क्षेत्रों में 14 टेबल पर और 6 विधानसभा क्षेत्रों में 21 टेबल पर काउंटिंग होगी. जशपुर विधानसभा क्षेत्र, बिल्हा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 24 राउंड में वोटों की गिनती होगी. तो वहीं मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट में सबसे कम 12 राउंड में वोटों की गिनती होगी. मतगणना केन्द्रों में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां हर स्तर पर पहचान पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.
लोकसभा चुनाव में राज्य सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, 3 सांसद सहित 220 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है.
छत्तीसगढ़ में 2004 से 2014 तक हुए 3 आम चुनावों में भाजपा ने कुल 11 में से 10 सीटें जीती थीं. साल 2019 के चुनावों में बीजेपी ने 9 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर कब्जा किया था.
हाईप्रोफाइस सीट
रायपुर सीट पर बीजेपी नेता और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से है.
राजनांदगांव सीट पर भाजपा के सांसद संतोष पांडेय का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक भूपेश बघेल से है.
कोरबा सीट पर बीजेपी ने अपनी महिला नेता और पूर्व सांसद सरोज पांडेय को कांग्रेस की मौजूदा सांसद और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत के खिलाफ मैदान में उतारा है
दुर्ग में कांग्रेस ने मौजूदा बीजेपी सांसद विजय बघेल के खिलाफ एक नए चेहरे राजेंद्र साहू को मैदान में उतारा है.
बस्तर सीट पर सीधी लड़ाई कांग्रेस के नेता कवासी लखमा और भाजपा के नए चेहरे महेश कश्यप के बीच है.
बिलासपुर सीट पर कांग्रेस ने मौजूदा विधायक देवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने पूर्व विधायक तोखन साहू को प्रत्याशी बनाया है
अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट जांजगीर-चांपा में कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार महिला नेता कमलेश जांगड़े से है
सरगुजा में भाजपा के चिंतामणि महाराज का मुकाबला कांग्रेस के नए चेहरे शशि सिंह के साथ है
आदिवासी बहुल रायगढ़ में भाजपा के राधेश्याम राठिया का मुकाबला कांग्रेस की डॉ. मेनका देवी सिंह से है
भाजपा ने महासमुंद और कांकेर सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों का टिकट काटा और रूपकुमारी चौधरी और भोजराज नाग को मैदान में उतारा है. यह दोनों नेता पूर्व विधायक हैं
कांग्रेस ने महासमुंद में राज्य के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कांकेर सीट पर अपने अनुभवी नेता बीरेश ठाकुर को मैदान में उतारा है
क्या कहता एग्जिट पोल
एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 10-11 सीट पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा था कि एग्जिट पोल के अनुमानों से पता चलता है कि पूरा देश चाहता है कि नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र का नेतृत्व करें. तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया था कि उनकी पार्टी राज्य में बीजेपी से ज्यादा सीट जीतेगी.