गृह ग्राम बगिया में आयोजित होगा कार्यक्रम कलेक्टर, कार्यक्रम की तैयारी के लिए कलेक्टर रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने ग्राम बगिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर प्रस्तावित आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में बगिया में 5 जुलाई को राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी के लिए कलेक्टर रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने ग्राम बगिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर प्रस्तावित आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
उन्होंने बारिश के मौसम को देखते वाटरप्रूफ मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, डोम की व्यवस्था, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था, साउंड एंड माइक व्यवस्था की जानकारी विभाग के अधिकारी से ली। उन्होंने बिजली आपूर्ति बाधित न हो तथा इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा समय पूर्व सौंपे गए कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभाग द्वारा स्टॉल लगाए जा रहे हैं स्थान सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने नेट कनेटिविटी, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय पूर्व पूर्ण करने कहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, पुलिस विभाग के आला अधिकारी, एसडीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।