कोरबा जिले के कटघोरा में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां तीन युवक कार में सवार होकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए पहुंचे थे. प्रेमिका से मिलने के बाद तीनों युवक वापस कुसमुंडा पहुंचे तो उनकी कार में डीजल खत्म हो गया. जिसके बाद वो पेट्रोल पंप पहुंचे और कार की टंकी व अलग से डिब्बे में लगभग 94 लीटर डीजल भरवाने के बाद पंप कर्मी को चकमा देकर भाग निकले. पंप कर्मी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आनन-फानन में घेराबंदी कर कार के चालक को हिरासत में ले लिया. इस दौरान, उसके दो अन्य साथी फरार हो गए. पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, अखिलेश यादव मंगलवार को अपने दो दोस्तों के साथ अपनी कार में सवार होकर कटघोरा अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए पहुंचा था. प्रेमिका से मिलने के बाद तीनों देर रात तड़के 3 बजे कुसमुंडा पहुंचे तो उनकी गाड़ी में डीजल खत्म हो गया. वो कुसमुंडा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पहुंचे और कार की टंकी व अलग से रखे डिब्बे में लगभग 94 लीटर डीजल भरवाया. इसके बाद, अखिलेश तेज रफ्तार से कार को दौड़ाते हुए वहां से रफूचक्कर हो गया.