सावन का पवित्र माह शुरू होते ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के मध्य और दक्षिणी में मानसून की बेहतर स्थिति बनी हुई है। वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में अब भी अच्छी बारिश का इंतजार हैं। बहरहाल राज्य के दक्षिणी में फ़िलहाल जमकर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। खासकर बस्तर संभाग इससे अधिक प्रभावित है।
मौसम विभाग ने सोमवार को 19 जिलों के लिए तेज बारिश की चेतावनी दी है। दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। जबकि रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, मुंगेली, मोहला मानपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
नदियों और जंगलों से घिरे बीजापुर जिले में तो हालत बेहद गंभीर हैं। यहाँ जिला कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। यहां मूसलाधार बारिश के चलते जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारीकिया जा चुका है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे पूर्व रविवार को दक्षिण से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ में बढ़िया बारिश देखने को मिली है। सबसे अधिक वर्षा बीजापुर में 21 सेमी तक, जबकि अन्य हिस्सों में इससे कम वर्षा हुई है।