शुक्रवार को ब्राजील और क्रोएशिया में फीफा वर्ल्ड कप का पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को क्रोएशिया ने कतर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में जमकर टक्कर दी | जिसमें क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है, मैच में 12 से ज्यादा गोल बचाने वाले लिवाकोविच ने पेनल्टी शूटआउट में एक गोल को रोका। कल का मैच बेहत ही दिलचस्प रहा।
ब्राजील और क्रोएशिया की स्टार्टिंग-11
क्रोएशिया टीम: डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर), लुका मोड्रिच, बोर्ना सोसा, इवान पेरिसिच, देजन लॉरेन, माटेओ कोवासिच, आंद्रेज क्रामरिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, मारियो पासालिच, जोस्को ग्वार्दिओल और जोसिप जुरानोविच |
ब्राजील टीम: एलिसन (गोलकीपर), नेमार, रिचार्लिसन, एडर मिलिटाओ, थियागो सिल्वा, मार्क्विनहोस, डेनिलो, कासेमिरो, लुकास पिक्वेटा, विनिसियस जूनियर और राफिन्हा।
ब्राजील की टीम शुरू से मैच में बेहद अच्छी रही. क्रोएशिया ने मिडफील्ड में भले ही चुनौती दी, लेकिन अटैक ब्राजील ने ही किया। उसने मैच का पहला गोल भी किया। स्टार खिलाड़ी नेमार ने एक्स्ट्रा टाइम में गोलकर फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली। ऐसा लगा कि नेमार का यह एतिहासिक गोल ब्राजील को आठ साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 117वें मिनट में क्रोएशिया के लिए पेट्कोविच ने गोलकर मैच को पूरा बदल दिया। मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक पहुंच गया। जिसमें क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं।
क्रोएशिया ने पिछले साल भी पेनल्टी शूटआउट में कमाल किया था
हमेशा से पेनल्टी शूटआउट क्रोएशिया का मजबूत पक्ष रहा है। 2018 विश्व कप में प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मैच पेनल्टी शूटआउट में जित हासिल किया था।
पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील की यह गलती
पेनल्टी शूटआउट में भी ब्राजील ने बड़ी गलती की। अच्छी टीमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को पहले स्ट्राक करने के लिए भेजती हैं, लेकिन ब्राजील ने ऐसा नहीं किया। उसने अपने स्टार स्ट्राइकर नेमार को अंत के लिए बचाकर रखा। युवा खिलाड़ी रोड्रिगो पहला शॉट लेने आए। वह पहले ही काफी दबाव में दिख रहे थे। रोड्रिगो के पैर से गेंद निकली तो उसमें तेजी नहीं थी। लिवाकोविच ने उसे रोक लिया। यहां से क्रोएशिया में जित की उम्मीद बन गयी। ब्राजील के अनुभवी डिफेंडर मार्किन्होस गेंद को गोलपोस्ट में नहीं डाल सके। क्रोएशिया के लिए निकोला वलासिच, लोवारो माजेर, लुका मोड्रिच और मिस्वाल ओरिसिच ने गेंद को गोलपोस्ट में डाला। ब्राजील के लिए रोड्रिगो और मार्किन्होस चूक गए। कासेमिरो और पेड्रो ने गेंद को गोलपोस्ट में डाला। स्कोर 4-2 होने के बाद नेमार को आने की जरूरत ही नहीं पड़ी और ब्राजील मैच हार गया।
पहले हाफ मुकाबला बराबरी का रहा लेकिन दूसरे हाफ में ब्राजील की जितने के चान्सेस नज़र आ रहे थे।ऐसे में क्रोएशिया ने वापसी की, और कभी हार नहीं मानने वाली इस टीम ने 117वें मिनट में गोल कर ब्राजील को हैरान कर दिया।