रायपुर:- जैन समाज के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। श्री पद्म प्रभु दिगंबर जैन मंदिर, लाभांडी में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। कल रात्रि चोरों ने मंदिर के ताले काटकर भगवान के चांदी के छत्र, चांदी के पूजा उपकरण, और सोने-चांदी के कलश समेत अन्य सामग्री चोरी कर ली थी।
पुलिस की तत्परता और सक्रियता के चलते चोरी का खुलासा महज एक दिन में हो गया। एसएसपी रायपुर, डॉ. लाल उमेन्द्र सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि चोरी में मंदिर का सेवक संदीप उर्फ सुधीर और उसका भाई, जो भोपाल में रहता है, शामिल थे। चोरी के एक दिन पूर्व संदीप ने भोपाल जाने का बहाना बनाया, लेकिन रायपुर में रहकर इस घटना को अंजाम दिया। इस साजिश में उनकी मां की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन काट दिए थे और चोरी के सामान के साथ फरार हो गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ लिया और चोरी गई सामग्री को भी यथावत बरामद कर लिया।
इस खुलासे से जैन समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। मंदिर के प्रमुख श्री विनोद बडजात्या ने चोरी के खुलासे पर संतोष व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।