शनिवार को रायपुर एयरपोर्ट में सलाहकार समिति की बैठक हुई. इस बैठक में BJP के नेता और कांग्रेस विधायक आपस में भिड़ गए. ये पूरा हंगामा सांसद सुनील सोनी के सामने हुआ.
विवाद, सलाहकार समिति के सदस्य भाजपा नेता डॉक्टर सलीम राज और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा के बीच हुआ. जिस वक्त हंगामा हुआ बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी, अलग-अलग एयरलाइंस के अधिकारी, रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल भी बैठक में मौजूद थे.
भाजपा नेता सलीम राज ने पार्किंग ठेकेदार की मनमानी और अवैध वसूली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को गाड़ी पार्क करने, सामान उतारने और अपने किसी परिजन को छोड़ते हुए 2 से 3 मिनट लगते हैं. इतने से समय का भी पार्किंग ठेकेदार पैसे वसूलने लगता है. जबकि इससे पहले हुई बैठक में तय किया जा चुका था कि 5 मिनट तक के समय का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, मगर इसके बावजूद वसूली की जा रही है और इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है.
नाराजगी भरे लहजे में जब सलीम राज यह बातें कहने लगे तो विधायक सत्यनारायण शर्मा कहने लगे धीरे बात करिए यह सुनकर सलीम नाराज हो गए उन्होंने कहा मेरी आवाज ही ऐसी है. सलीम राज ने कहा कि बैठक में CISF के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं, उन्होंने भाटिया सरनेम के शराब कारोबारी का जिक्र करते हुए कहा कि जब यह शराब ठेकेदार एयरपोर्ट पर आता है तो CISF के लोग उसे गार्ड करते हुए अंदर बाहर ले जाते हैं. उसका सामान उठाते हैं आखिर यह किस प्रोटोकॉल के तहत होता है.
सत्यनारायण शर्मा के द्वारा टोके जाने पर सलीम राज भड़क उठे उन्होंने कहा कि जब जनता से जुड़े मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा नहीं हो सकती तो मुझे सलाहकार समिति का सदस्य नहीं बनना, उन्होंने फाइल उठाकर सतनारायण शर्मा की ओर फेंक दी पानी का गिलास भी गिर गया. बैठक में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. सलीम राज ने कहा कि मैं इस समिति से इस्तीफा देता हूं और वह हॉल से बाहर निकल गए. सांसद सुनील सोनी और बैठक में मौजूद अन्य लोग सलीम राज को रोकने का प्रयास करते रहें मगर वह नहीं रुके.
सलीम राज ने कहा, बैठक समय पर नहीं होती है, तय एजेंडों का पालन एयरपोर्ट में नहीं किया जाता है जिसकी वजह से यात्रियों को असुविधा होती है. एयरपोर्ट में एंट्री के लिए सिर्फ एक गेट खोला गया है. इसी में VIP मूवमेंट भी होता है और सुबह के वक्त जब भीड़ ज्यादा होती है, तब लंबी लाइन एंट्री के लिए लगी होती है, लेकिन दूसरा गेट नहीं खोला जाता. इस तरह के मुद्दों को कई बार उठाया मगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. इस वजह से मैंने सदस्यता छोड़ने का फैसला किया है.
हंगामे के कुछ देर बाद बैठक में सामान्य चर्चा भी हुई. एयरलाइन से जुड़े अधिकारी पहुंचे और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों की मौजूदगी में नई उड़ानों को लेकर चर्चा भी हुई, हालांकि रायपुर के कलेक्टर और CISF के प्रमुख अधिकारियों के इस बैठक में न होने की वजह से कोई फैसला नहीं हो सका. इस बात पर भी भाजपा नेता सलीम ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि जब जिम्मेदार अधिकारी इस बैठक में आते ही नहीं और इस बैठक में कोई फैसला ही नहीं लिया जा सकता तो इस बैठक का कोई औचित्य नहीं है. हालांकि सांसद सुनील सोनी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे और बैठक में चर्चा के दौरान तय किया गया कि मौजूदा पार्किंग विवाद को सुलझाने ठेकेदार को निर्देश दिए जाएंगे, 5 मिनट तक एयरपोर्ट में आने वालों से कोई भी वसूली नहीं होगी. नियमों का पालन न करने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.
इंडिगो एयरलाइंस के अफसरों ने बैठक में बताया कि लखनऊ की 24 मई तक बंद उड़ान को जल्द ही शुरू किया जाएगा। समिति की अध्यक्षता कर रहे सांसद सुनील सोनी ने इंटरनेशनल उड़ानों के लिए रनवे के निरीक्षण की बात बताई. उन्होंने कहा कि 24 मई के बाद केंद्र के अफसर इसकी जांच के लिए आ सकते हैं. इस रनवे से रायपुर में इंटरनेशनल उड़ानें शुरू करने की भी तैयारी है.
एयर इंडिया की ओर से रायपुर से दिल्ली मुंबई की नई उड़ाने शुरू की जा सकती हैं। सांसद सुनील सोनी ने रायपुर से अमृतसर जयपुर और पटना के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू करने की बात कही है. हालांकि इस बैठक के एजेंडे एयरपोर्ट अथॉरिटी के बड़े अफसरों, कलेक्टर के पास भी भेजे जाएंगे. शुरुआत में ही हंगामा बढ़ने की वजह से कुछ ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है.