आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को 10 गारंटी दी है. जहां उन्होंने 9 घोषणाओं को डिटेल में बताया. वहीं भाषण में लास्ट में कहा की आदिवासी और किसान के लिए 10वीं गारंटी होगी जिसकी पूरी घोषणा में छत्तीसगढ़ में अगली सभा में करूंगा. 19 अगस्त को रायपुर में कार्यकर्ता सम्मलेन में केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे थे.
केजरीवाल ने सूबे में बिजली फ्री करने की बात कही है. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया. युवाओं को नौकरी न मिलने तक हर महीने 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. उनके मुताबिक, सरकार बनते ही सारे वादे पूरे किए जाएंगे.
केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को ये 10 गारंटी दीं
बिजली की गारंटी
- दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ में सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे.
रोजगार गारंटी
- हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा.
- जब तक नौकरी नहीं मिली तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया.
- लगभग 10 लाख बेरोजगारों सरकारी नौकरी में भर्ती किया जाएगा. नौकरियों की भर्ती में लिए और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी.
स्वास्थ्य गारंटी
- दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा.
- छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे.
- दिल्ली की तरह सभी दवाइयां मुफ्त जाएंगी, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे.
- सभी सड़क दुर्घटना प्रभावित लोगों का राज्य में मुफ्त इलाज किया जाएगा.
शिक्षा गारंटी
- छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी. दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा.
- दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों में नाजायज फीस को नहीं बढ़ने दिया जाएगा. सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे.
- शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कह ही दिया जाएगा.
महिलाओं के लिए गारंटी
- 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने ₹1000 स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी.
भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी
- दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा.
- किसी भी सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए आपको दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा.
- हम दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जाने आप उस फोन पर कॉल करके अपना काम बताएंगे. सरकारी कर्मचारी पहुंचकर आपका काम करके जाएगा. आपको किसी को देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
शहीद सम्मान राशि की गारंटी
- भारतीय तीरागढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को ₹1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी.
कर्मचारी वर्ग के लिए गारंटी
- सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे. संविदा और ठेका प्रथा बंद करेंगे.
तीर्थ यात्रा गारंटी
- दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी.
- वहां आना-जाना, रहना, खाना सब मुफ्त होगा.
किसान और आदिवासी
- केजरीवाल ने कहा कि, 10वीं गारंटी छत्तीसगढ़ के किसान और आदिवासियों के लिए होगी. ये सबसे बड़ी गारंटी होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए वह जल्द ही फिर से प्रदेश का दौरा करेंगे और तब इसकी घोषणा होगी.
भगवंत मान ने अपने भाषण में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- हम वादा नहीं करते काम की गारंटी देते हैं. उन्होंने दिल्ली और पंजाब के विकास कामों का उदाहरण भी दिया. मान ने कहा छत्तीसगढ़ से कह रहा हूं हम जो कहते है वो करते हैं. हम जुमले नहीं बनाते, ये हमारा काम नहीं है. हमने पंजाब में कुछ गारंटी नहीं दी थी वो पूरी की. विधायकों को पेंशन बंद की, कई ऐसे थे जिनको हारने में फायदा था, विधायक को पेंशन लाखों मिलती थी.
हमने मंत्रियों को पकड़ा, नेताओं को पकड़ा करोड़ों का घर, आलीशान बाथरूम रिश्वत के पैसे से बना था. एक ऐसी चीज मिली जो शहीदों की आत्मा को ठेस पहुंचाती है. वहां से नोट गिनने की मशीन मिली. इसका मतलब है कि लूट के पैसे गिन नहीं पाते थे मशीन लगती थी.
मान के बयान की बड़ी बातें
- हमने में फ्री बिजली दी तो वो फ्री की रेवड़ी हो गई तो मोदी जी बताएं 15 लाख वाला पापड़ कहां है.
- कालेधन की बात पर कलम रुक जाती है.
- अब तो सवाल उठने लगा है कि चाय बनाने आती है कि नहीं.
- सारा देश बेच दिया, तेल बेच दी, रेल बेच दी भेल बेच दिया. खरीद क्या सिर्फ मीडिया.
- हमने शिक्षा की गारंटी दी.
- हमारे नेता बड़े बड़े नेताओं को हराया.
- पंजाब में 660 मोहल्ला क्लिनिक खोले.
- 40 किस्म की दवाई फ्री में मिल रहा.
- तीर्थ यात्रा की गारंटी दी.
- बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा करा रहे.
- हमने घूसखोरी बंद कर दी.
- हम भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी देते हैं.
- शहीद होने पर परिजनों को 1 करोड़ की गारंटी दी.
- फौज में मारे जाने पर शहीद का दर्जा दिया.
फ्री बिजली की गारंटी अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को दी है. 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. दरअसल, पिछले चुनावों में कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ का वादा किया था और सत्ता में आई थी. छत्तीसगढ़ के करोड़ों वोटर्स बिजली उपभोक्ता भी हैं उन्हें राहत देकर सीधे वोट बैंक को प्रभावित करने का प्रयास आम आदमी पार्टी ने किया है.