ABVP ने सोमवार को CGPSC में अनियमितता का आरोप लगाते हुए CGPSC चेयरमैन टामन सोनवानी की शवयात्रा निकाली. इस दौरान बूढ़ातालाब धरना स्थल में पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं के साथ झड़प देखने को मिला.
ABVP ने सोमवार को CGPSC में अनियमितता का आरोप लगाते हुए CGPSC चेयरमैन टामन सोनवानी की शवयात्रा निकाली. इस दौरान बूढ़ातालाब धरना स्थल में पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं के साथ झड़प देखने को मिला. पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. पुलिस ने नारेबाजी करते ABVP कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस का आरोप है कि पुलिस के खिलाफ गाली-गलौज कर रहे थे. जबकि ABVP कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस का आरोप बेबुनियाद है.
CGPSC 2021 के परीक्षा परिणाम को लेकर ABVP कई बार सवाल उठा चुकी है. इसमें जांच करवाने की मांग पर अड़ी हुई है. ABVP के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य ने कहा की आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शवयात्रा निकाल रहे थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करते हुए शवयात्रा निकालने से रोका. छात्रों को गिरफ्तार किया गया.
छात्रों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए छात्रा निशा नामदेव और भव्या शुक्ला ने कहा कि ये पुलिस प्रशासन की तानाशाही है. न्याय की मांग करने आये छात्रों को सरकार बलपूर्वक गिरफ्तार कर रही है. PSC घोटाले के आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं और सरकार उस पर कुछ बोलने से बच रही है.
ABVP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रथम राव फुटाने ने कहा कि अभाविप कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से हम घबराने वाले नहीं हैं. इससे पूर्व में भी हमने सीजीपीएससी के विषयों पर आंदोलन किया है और आगे भी जब तक PSC के हजारों छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे. गिरफ्तार हुए छात्रों मे अखिल साहू, आशीष सिन्हा, ऋषभ दत्त दुबे और शुभम जायसवाल शामिल हैं.