बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल अर्चना गौतम रायपुर जिला कोर्ट में पेश हुईं. उन्होंने प्रियंका गांधी के पर्सनल सेक्रेटरी संदीप सिंह के खिलाफ मेरठ में FIR दर्ज करवाई है. जिसमें आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी समेत जाति सूचक शब्द कहे गए. ये पूरी घटना रायपुर में कांग्रेस महाअधिवेशन के दौरान हुई थी. जिसे लेकर शुक्रवार को उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया.
अर्चना के पिता का भी कोर्ट में स्टेटमेंट दर्ज किया गया. इस मामले में अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को रखी गई है.
कांग्रेस नेत्री, बिगबॉस कंटेस्टेंट और मॉडल अर्चना गौतम के पिता ने संदीप सिंह पर परतापुर थाने में केस दर्ज करवाया है. गौतमबुद्ध ने संदीप सिंह पर जातिसूचक शब्द कहने, अपमानित करने का आरोप लगाते हुए गंभीर धाराओं में केस किया है.
गौतम बुद्ध का कहना है कि उनकी बेटी अर्चना गौतम काफी समय से प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन संदीप सिंह मिलने नहीं दे रहा. उन्होंने कहा कि अर्चना गौतम को 26 फरवरी 2023 को संदीप सिंह ने प्रियंका गांधी के बुलावे पर कांग्रेस के महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ बुलाया गया था. अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा, लेकिन संदीप सिंह ने मना कर दिया.
आगे उन्होंने कहा कि उसने अर्चना से बदतमीजी से बात करते हुए जातिसूचक अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. मेरी बेटी को अधिवेशन के मंच पर ही सबके सामने जान से मारने, बदमाशों को पुलिस के द्वारा उठाने की धमकी देते हुए अपमानित किया.
पिता ने आरोप लगाया था कि संदीप सिंह ने अर्चना को प्रियंका गांधी से मिलवाने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए जेल में डलवाने की बात कही. सबके सामने अभद्रता किया. इससे मेरी बेटी अर्चना की मानसिक स्थिति पर गहरा असर हुआ है.
उसकी मान, प्रतिष्ठा को भी आघात लगा है. सबके सामने इस प्रकार अपमानजनक जातिसूचक शब्द कहने से मेरा पूरा परिवार आहत है. संदीप ने अर्चना और पूरे परिवार को जेल में डालने की धमकी भी दी है. अर्चना का कैरियर चौपट करने की भी धमकी दी गई.