राज्य के निजी कॉलेजों में संचालित डीएलएड पाठ्यक्रम को इस बार आरक्षण के दायरे में लाया गया है. पहली बार इन कॉलेजों में D.L.Ed में प्रवेश 58% आरक्षण के अनुसार होगा. इसका असर राज्य के 72 निजी कॉलेजों पर पड़ेगा. यहां D.L.Ed की 4915 सीटें हैं. सत्र 2023-24 के तहत प्रवेश के लिए नया नियम लागू किया गया है.
जानकारों का कहना है कि निजी कॉलेजों में संचालित B.Ed व अन्य कोर्स की सीटें पहले से ही आरक्षण के तहत आवंटित की जाती हैं. D.L.Ed की सीटों का आवंटन पहली बार आरक्षण के फार्मूले से होगा. राज्य के 90 कॉलेजों में डीएलएड की पढ़ाई हो रही है. यहां करीब 6500 सीटें हैं.
पिछले कुछ वर्षों में D.L.Ed की डिमांड कम हुई है. पिछली बार तो हजार से अधिक सीटें खाली थीं. लेकिन पिछले दिनों D.L.Ed को लेकर एक निर्देश जारी हुआ. इसके अनुसार प्राइमरी टीचर के लिए D.L.Ed को जरूरी माना गया है. इसके बाद माना जा रहा है कि D.L.Ed की डिमांड भी बढ़ेगी.
जानकारों का कहना है कि पहले प्राइवेट कॉलेजों के D.L.Ed में आरक्षण नहीं होने से मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की जाती थीं. इस बार अन्य कोर्स की तरह 58% आरक्षण के अनुसार सीटों का आवंटन होगा. दो चरण की काउंसिलिंग होगी. इसके अनुसार 4 आवंटन लिस्ट जारी होगी. 20 अक्टूबर तक प्रवेश होंगे. सीटें खाली रहने के बाद तीसरी काउंसिलिंग भी हो सकती है.
D.L.Ed में प्रवेश के लिए कुछ महीने पहले व्यापमं से प्री-D.L.Ed का आयोजन किया गया था. इस प्रवेश परीक्षा में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. हालांकि, करीब 1 लाख 61 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा था. जानकारों का कहना है कि इस बार ज्यादा संख्या में छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी है. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार D.L.Ed की ज्यादा सीटें भरेंगी.
नए सत्र के तहत D.L.Ed में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग चल रही है. D.L.Ed की 6500 सीटों में प्रवेश के लिए करीब 17 हजार छात्रों ने पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फॉर्म भरा है. इसके अनुसार 31 अगस्त काे दावा-आपत्ति के लिए आवंटन लिस्ट जारी होगी. जबकि प्रवेश के लिए पहली आवंटन सूची 5 सितंबर को जारी होगी. इसके अनुसार 11 सितंबर तक संबंधित कॉलेजों में प्रवेश होंगे. D.L.Ed प्रवेश के लिए पहले चरण में ही दूसरी लिस्ट 20 सितंबर को जारी होगी.