देशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. लेकिन इसकी तारीख और समय को लेकर लोगों में संशय है. सावन पूर्णिमा 30 और 31 अगस्त, दोनों दिन रहेगी, हालांकि 31 अगस्त की सुबह करीब 7.35 बजे पूर्णिमा खत्म हो जाएगी. पंचांगों में आज ही रक्षाबंधन मनाने की सलाह दी गई है.
ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार 19 साल बाद त्रियोग में रक्षाबंधन होने जा रहा है. वैदिक पंचांग के अनुसार श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि यानी आज 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो गई है. लेकिन इसी के साथ भद्रा भी लग गई है. भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. भद्रा का समापन 30 अगस्त को रात 9 बजकर 01 मिनट पर होगा.
आज रात 09 बजकर 03 मिनट से 31 अगस्त 2023 की सुबह 07 बजकर 07 मिनट तक राखी बांधने के लिए शुभ समय है. आज भद्रा के कारण राखी बांधने का मुहूर्त दिन में नहीं है. इस दिन रात में 9 बजे के बाद राखी बांधने का मुहूर्त है. इसके अलावा 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा सुबह 07 बजकर 07 मिनट तक है और इस समय में भद्रा नहीं है. ऐसे में 31 अगस्त को सुबह 7 बजे तक बहनें भाई को राखी बांध सकती हैं.
शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा बिना भद्रा काल में मनाना शुभ होता है. अगर रक्षाबंधन के दिन भद्रा रहे तो इस दौरान राखी नहीं बांधनी चाहिए. भद्राकाल के दौरान किसी भी तरह का शुभ काम नहीं किया जाता है. भद्रा भगवान सूर्य और माता छाया की पुत्री हैं और शनिदेव इनके भाई हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार भद्रा का जन्म दैत्यों के विनाश के लिए हुआ था. जब भद्रा का जन्म हुआ तो वह जन्म लेने के फौरन बाद ही पूरे सृष्टि को अपना निवाला बनाने लगी थीं. इस तरह से भद्रा के कारण जहां भी शुभ और मांगलिक कार्य, यज्ञ और अनुष्ठान होते हैं वहां विघ्न आने लगता है. इस कारण से ऐसी मान्यता है, जब भद्रा लगती है तब किसी भी तरह का शुभ काम नहीं किया जाता है.