प्रदेश में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में आजकल हवाई यात्रियों को टिकट के दामों की चिंता बनी रहती है. अगर आप भी हवाई यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. विमानन कंपनियां अगले महीने से मानसूनी ऑफरों की बौछार करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इसके तहत घरेलू हवाई यात्राओं में (1000 किमी की यात्रा) में ₹3000 तक का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही ट्रैवल्स पैकेज के दाम भी घट जाएंगे.
ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि विमानन कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले ये आफर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होते हैं. ये ऑफर विमान के पूरे सीटों में न होकर 15 से 20 सीटों में रहते हैं और उपभोक्ताओं को पहले ही बता दिया जाता है कि एक निश्चित अवधि में अपनी यात्रा की टिकट बुक करा लें. बताया जा रहा है कि ये ऑफर तो यात्रियों के फायदे के लिए ही शुरू किए जाते हैं. बताया जा रहा है कि 15 जुलाई के बाद से विमानन कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले इन ऑफरों का सिलसिला शुरू होगा. विमानन कंपनियों द्वारा ऑफरों की रणनीति भी तैयार की जा रही है और इस तरह से बनाए जा रहे है जिसमें पूरा फायदा उपभोक्ताओं को मिले.
जुलाई से लेकर सितंबर तक की अवधि में मिलने वाले ट्रैवल्स पैकेज भी 30% तक सस्ते होंगे. इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि जो पैकेज आपने मई माह में ₹50 हजार में लिया था, उसकी कीमत इस अवधि में ₹35 हजार हो जाती है. विभिन्न क्षेत्रों के ट्रैवल्स पैकेजों की कीमतों में गिरावट आ जाती है.
बारिश का मौसम अधिकांश सेक्टरों के लिए कारोबार की रफ्तार सुस्त करने वाला होता है. इस दौरान होटलों में भी कमरे के शुल्क में 20-25% तक की छूट दी जाती है. इसके साथ ही खाने में भी ऑफर दिए जाते हैं और फूड फैस्टिवल भी लगाए जाते हैं. बारिश के मौसम में सामान्य रूप से होटलों में ज्यादा कार्यक्रम नहीं होते और कार्पोरेट व शासकीय कार्यक्रम भी कम होते हैं.
ट्रैवल्स कारोबारी कीर्ति व्यास ने बताया कि ट्रैवल्स कंपनियों के ये ऑफर जुलाई से शुरू होकर त्योहारी सीजन के पहले तक चलते हैं. इसमें उपभोक्ताओं का पूरा-पूरा फायदा होता है. इस दौरान आप अपनी यात्रा की प्लानिंग भी कर सकते हैं.