छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. कांग्रेस जनता का दिल जीतने के लिए लगातार जोर आजमाइश कर रही है और सरकार का बचाओ करने के लिए जी जान लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी लगातार कांग्रेस और सरकार पर हमलावर है.
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने CGPSC और रामराज्य को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने अपने ही अंदाज में ट्वीट कर प्रदेश सरकार और सीएम पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर कई सवाल दागे हैं.
उन्होंने ट्वीट कर महासमुंद की घटना पर रोष जाहिर किया और सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री राम भगवान की बहुत प्रतिमा लगवा रहे हैं, रामायण करवा रहें हैं, तो क्या सही में “रामराज्य” आ गया? उन्होंने आगे पूछा कि तो लोग क्यों मर रहे हैं और मार रहे हैं, सामूहिक हत्या/आत्महत्या क्यों हो रही है, दुर्घटना में क्यों मर रहे हैं, नशा कर रहे है. उन्होंने आगे सीएम से कहा कि क्या आप भी चैन की बंशी बजा रहे हैं?
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने CGPSC पर सरकार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर भी तंज कसा. उन्होंने लिखा कि ED कार्रवाई करती है तो कम से कम प्रेस विज्ञप्ति जारी करती है. लेकिन CGPSC की अद्भूत खगोलीय घटना को कांग्रेस विधिवत प्रेस कांफ्रेंस करके एक संवैधानिक संस्था की गतिविधियों के बारे में बताती है.