बिलासपुर में दारूबाज टीचर को सस्पेंड करने के साथ ही उसके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है. इधर, केस दर्ज होने के बाद शराबी टीचर फरार हो गया है. पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन वो नहीं मिला.
टीचर 2 दिन पहले स्कूल के स्टाफ रूम में महिला हेडमास्टर के सामने शराब पी रहा था, जिसका VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है.
दरअसल ग्राम मचहा में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट 28 फरवरी को देर से स्कूल पहुंचा. वह शराब के नशे में था और उसकी जेब में शराब की शीशी भी रखी थी. वो स्टाफ रूम में बैठकर महिला हेडमास्टर के सामने पैग बनाकर शराब पी रहा था. जब एक युवक ने टीचर का शराब पीते हुए VIDEO बना लिया, तब वो धौंस दिखाने लगा और बोला कि जाओ वीडियो कलेक्टर, डीईओ को दिखा देना, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता.
शराबी टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने DEO टीआर साहू को जांच के निर्देश दिए. जिसके बाद मस्तूरी BEO अश्विनी भारद्वाज अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंच गए.
उन्होंने महिला हेडमास्टर तुलसी गणेश चौहान और गांव के लोगों से घटना की जानकारी ली और रिपोर्ट DEO को सौंप दिया. जिसके आधार पर DEO टीआर साहू ने शराबी टीचर संतोष केंवट को निलंबित कर दिया. वहीं, BEO को घटना की शिकायत पचपेड़ी थाने में करने के निर्देश दिए, जिसके बाद बीईओ ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ शासकीय काम में बाधा और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
पचपेड़ी थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने बताया कि FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर संतोष केंवट के घर और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी. लेकिन, वह नहीं मिला. फरार टीचर के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसकी तलाश की जा रही है. घटना के बाद से वह फरार हो गया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.