छत्तीसगढ़ में आज मौसम साफ रहेगा. अगले 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान कोई विशेष बदलाव होने के आसार नही हैं. शुक्रवार को प्रदेश के सरगुजा, जशपुर और कोरबा जिले में हल्की बारिश हुई. जशपुर में 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक 5 फरवरी को सरगुजा , बिलासपुर और दुर्ग संभाग में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 11 डिग्री रिकॉर्ड किया. वहीं तिल्दा में सबसे ज्यादा 31.1 डिग्री अधिकतम तापमान रहा.
शुक्रवार को रायपुर में सुबह कोहरे के साथ हल्के बादल छाए रहे. वहीं, दोपहर में मौसम धूप-छांव वाला रहा. रात का तापमान 20.1 डिग्री और अधिकतम 28.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रात का तापमान औसत से 5 डिग्री ज्यादा रहा. आज शहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
शुक्रवार को सरगुजा संभाग के अंबिकापुर और जशपुर जिले के हल्की बारिश हुई. सूरजपुर में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, सीतापुर में 2.7 मिलीमीटर बारिश हुई, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और कोरिया में रात का तापमान 12.4 डिग्री रहा.
बिलासपुर में दिन और रात का पारा औसत से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री पहुंच गया जो औसत से 3 डिग्री ज्यादा रहा. न्यूनतम तापमान 17.2डिग्री रहा, जो औसत से 2 डिग्री ज्यादा है.
दुर्ग में दिन और रात का पारा औसत से 2 से 3 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज हुआ, वहीं अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया .
पेंड्रा में दिन और रात का तापमान बढ़ा है. दिन का औसत पारा 4 डिग्री और रात का औसत पार 1 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री रहा.
इन शहरों में रात का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान सामान्य से अंतर
रायपुर 20.1 डिग्री +5 डिग्री
रायपुर, माना 19.2 डिग्री +5 डिग्री
बिलासपुर 17.2 डिग्री +2 डिग्री
अंबिकापुर 11.0 डिग्री +3 डिग्री
पेंड्रा 13.2 डिग्री +1 डिग्री
दुर्ग 17.2 डिग्री +2 डिग्री
राजनांदगांव 19.0 डिग्री +6 डिग्री
जगदलपुर 15.5 डिग्री +3 डिग्री