छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (JCCJ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. यह सुरक्षा IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर दी गई है. अमित जोगी के साथ ही चुनावों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के 23 अन्य नेताओं को X कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सभी नेताओं को ये सुरक्षा अस्थाई रूप से प्रदान की गई है. नवंबर में छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होना है. इसके परिणाम दिसंबर में जारी किए जाएंगे. ऐसे में सुरक्षा भी दिसंबर के अंत तक ही रहेगी. सुरक्षा में CRPF जवानों की तैनाती के निर्देश हुए हैं.
सरकार की ओर से कुछ लोगों को सुरक्षा दी जाती है जिन्हें किसी तरह का खतरा होता है. भारत में आमतौर पर 5 तरह की VVIP सुरक्षा दी जाती हैं. ये हैं Z+, Z, Y+, Y और X श्रेणी की सुरक्षा.
केंद्र से सुरक्षा मिलने को लेकर अमित जोगी ने कहा है कि, मुझे किससे थ्रेट है? कौन चाहता है मैं चुनाव न लड़ूं? कौन मुझे मारना चाहता है? कौन मेरा राजनीतिक सफाया चाहता है? इस बारे में मैं कुछ नही कहूंगा. जो सुरक्षा मुझे दी गई है, वो राजनीतिक नहीं बल्कि एक प्रशासनिक प्रक्रिया के अंतर्गत दी गई है.
उन्होंने कहा कि, इसे लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह बात मैं स्पष्ट कर दूं कि जोगी और NDA का DNA एक नहीं है. इस जन्म में क्या अगले सात जन्मों में ये मेल संभव नहीं है. जिस भाजपा सरकार ने मेरे विरुद्ध 100 से ज्यादा झूठे मामले दर्ज कराए, मुझे महीनों जेल में रखा, उसके साथ कभी भी, कोई भी संबंध मेरे जिंदा रहते नहीं होगा.
अमित जोगी ने कहा कि वैसे भी इस सुरक्षा का उनके लिए कोई मायने नहीं है. वे खुद विधायक रहे हैं. उनके पिता 5 दशकों तक अधिकारी, विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री रहे हैं तो मैं बचपन से सुरक्षा व्यवस्था का आदी रहा हूं. उन्होंने कहा कि, उन्हें अपनी नहीं, छत्तीसगढ़ की सवा 3 करोड़ लोगों की सुरक्षा से मतलब है.