जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी भाजपा ज्वॉइन कर सकते हैं. ये चर्चा मंगलवार काे खबू हुई. दरअसल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया. खबर फैल गई कि अमित जोगी आज भाजपा प्रदेश कार्यालय जाकर भाजपा की सदयस्ता ले सकते हैं. हालांकि अमित जोगी नहीं आए, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जरूर भाजपा की सदयस्ता ले ली.
अब जब जनता कांग्रेस पार्टी सूत्रों से बात की गई ताे पता चला संगठन भाजपा में विलय का मन बना चुका है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी हाल ही में हुई बैठक में अमित जोगी से एक पंक्ति में कह दिया भैया भाजपा में शामिल हो जाओ… खबर है ये कि ये सुनकर कुछ सेकंड अमित जोगी मौन हो गए, फिर कहा सोचते हैं.
सूत्रों के मुताबिक जनता कांग्रेस के अंदरूनी खेमे में अमित जोगी के भाजपा में जाने की बात पक्की मानी जा रही है. अमित जोगी ने इस मुद्दे पर मीडिया से काेई बात आधिकारिक रूप से नहीं की है. हाल ही में वो दिल्ली में गृहमंत्री और भाजपा के चुनावी रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह से मिलकर लौटे हैं.
खबर है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा अमित जोगी जोगी को टिकट दे सकती है. टिकट कहां से होगा इसे लेकर अमित जोगी और भाजपा संगठन के बड़े नेताओं के बीच बात होने की भी चर्चा है. ये तय होने के बाद एक बड़े कार्यक्रम में अमित जोगी के भाजपा में शामिल हो जाने की चर्चाएं हैं. अमित जोगी की पार्टी सूत्र भी इससे इंकार नहीं कर रहे कि वो भाजपा में जाने का मन तो बना ही चुके हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों में जो हाल अमित जोगी की पार्टी का रहा उससे कार्यकर्ता अब आगे पार्टी के लिए काम करने के मूड में नहीं हैं. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशियों को पसंद नहीं किया गया है. इस बार इस पार्टी का वोट प्रतिशत भी गिरा है. पिछले विधानसभा चुनाव में JCCJ को कुल मतदान का 2 प्रतिशत वोट मिला था. इस बार ये आंकड़ा 1.23 पर सिमटकर रह गया है, जो नोटा के प्रतिशत से भी कम है.
2018 के विधानसभा चुनाव में BSP के साथ मिलकर JCCJ ने 7 सीटें जीती थी. इस विधानसभा चुनाव में JCCJ अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. अकलतरा प्रत्याशी ऋचा जोगी को छोड़, पार्टी का कोई भी प्रत्याशी 10 हजार वोटों का आंकड़ा भी पार कर नहीं पाया. ऋचा जोगी को 16,464, कोटा से पूर्व विधायक रेणु जोगी को 8884 और अमित जोगी को पाटन सीट पर 4822 वोटों ही मिले.
आज जब अमित जोगी के भाजपा में शामिल होने की बातें सामने आ रही हैं उनके पिता इसके खिलाफ रहे. अमित जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे हैं. अजीत जोगी ने कहा था- सूली पर लटका दो, पर भाजपा को समर्थन नहीं दूंगा. उन्होंने 8 धार्मिक ग्रंथों को साक्षी मानकर यह बयान दिया था.