कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने बैनर बांधा है. नक्सलियों ने अंतागढ़ के पास अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों ने लोगों से लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. उन्होंने सड़क पर भी बैनर फेंके है.
अंतागढ़ थाना क्षेत्र के कलगांव पुल पर नक्सलियों ने बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार की अपील की है. उन्होंने RSS और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे वादे कर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जाने से वे बैकफुट पर हैं और लंबे समय से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
अगले महीने लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कभी भी चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग सकती है. विधानसभा चुनाव के समय में भी नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की अपील लोगों से की थी. इसे लेकर उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई थी. करीब 6 मिनट 50 सेकेंड की इस फिल्म में ग्रामीणों से क्षेत्रीय बोली गोंडी में एक्टिंग कराई गई थी. इसके जरिए नक्सलियों ने प्रत्याशी के चुनाव जीतने से लेकर सरकार बनने और मणिपुर हिंसा समेत स्थानीय मुद्दों को उठाया था.