पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के BA, BSC, BCOM समेत अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है. सर्वर डाउन रहने के कारण छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया से लेकर सेमेस्टर परीक्षा, वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन होते हैं.
हर बार सर्वर डाउन की समस्या होती है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन अभी तक कोई स्थायी हल नहीं निकाल पाया है. शहर के अलग-अलग च्वाइस सेंटर में जाकर पड़ताल करने से पता चला की विश्वविद्यालय का सर्वर डाउन रहने के कारण छात्रों को कई बार आना पड़ता है.
कभी-कभी बहुत अच्छा सर्वर काम करता है, तो 5 मिनट में ही परीक्षा फॉर्म भर जाता है. लेकिन सर्वर डाउन रहने पर अथवा व्यस्त रहने पर कितना समय लगेगा, इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से हम लोग विश्वविद्यालय के आवेदन भर रहे हैं. हर बार सर्वर की समस्या आती है.
PRSU से संबद्ध लगभग 150 कॉलेज हैं, जहां के छात्र वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं. इन कॉलेजों में लगभग डेढ़ लाख छात्र है. विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में लगभग डेढ़ लाख छात्र शामिल होते हैं. बड़ी संख्या में छात्र होने के कारण की भी सर्वर डाउन की समस्या शुरु हो जाती है. टेक्नोलॉजी के जमाने में अभी भी विश्वविद्यालय का सर्वर काफी पुराना है, इस वजह से भी दिक्कत आती है.
विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. छात्र 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन करने के लिए छात्रों को विलम्ब शुल्क देना पड़ेगा. विलम्ब शुल्क के साथ 13 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वार्षिक परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू हो सकती है.
विश्वविद्यालय की PG कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं कल यानी 29 दिसंबर से शुरू हो रही है. परीक्षाएं सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक होगी. विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में लगभग 50 हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा लेते हैं. विश्वविद्यालय की तरफ से कुछ परीक्षा तिथियों में बदलाव भी किया गया है, इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव किए गए हैं. सेमेस्टर परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsu.ac.in पर देख सकते हैं.