
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्ममंत्री भगवंत मान कल छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर रहेंगे. उनके प्रवास से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने जगदलपुर में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में सरकार का रास्ता बस्तर से होकर गुजरता है. जिधर बस्तर, उधर सरकार होती है. उन्होंने नक्सलवाद पर बातचीत करते कहा कि, सिर्फ विकास, अच्छी शिक्षा और रोजगार ही नक्सलवाद का अंत है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस सरकार कमियां गिनाईं.

प्रदेश अध्यक्ष संजीव झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को मौका दिया है. अब हमें मौका दें. हमारी सरकार बनीं तो छत्तीसगढ़ की तस्वीर और यहां के लोगों की तकदीर बदल दी जाएगी. स्कूल से लेकर हेल्थ और रोजगार के क्षेत्र में हम काम करेंगे. कांग्रेस ने सरकार बनने से पहले संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन, 5 साल बीतने को हैं, संविदा कर्मचारी अपनी मांग को लेकर सिर्फ सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि, जब पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हमने सबसे पहले वहां 32 हजार संविदा कर्मचारियों को नियमित किया. पंजाब और दिल्ली में बेहतर काम हो रहा है. आम आदमी पार्टी जनता की पार्टी है. उन्होंने कहा कि, दिल्ली सरकार के हमारे दो मंत्री जेल में हैं. हालांकि, उनके ऊपर जो भी आरोप लगे हैं वो सिद्ध करने में विफल हैं. जब उनसे पूछा गया कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के साथ तो आपकी लड़ाई है तो क्या आप आदिवासी समाज और जोगी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेंगे? इसका जवाब देते उन्होंने कहा कि, हम सिर्फ स्वतंत्र चुनाव लड़ेंगे. किसी का सहयोग नहीं लेंगे.

उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन सिर्फ केंद्र के लिए हैं. प्रदेश के चुनावों में सभी पार्टी अपने स्तर पर चुनाव लड़ेगी. यदि गठबंधन में कोई पार्टी है और किसी प्रदेश में उनकी सरकार है जहां वे जनता के हित से हटकर सिर्फ अपनी मनमानी कर रहे हैं, तो हम ऐसा होने नहीं देंगे. काम सिर्फ जनता के लिए और जनता के हित में होगा. इसके अलावा उन्होंने शराबबंदी पर अपनी बात कही और कहा कि ये होना चाहिए. हालांकि, अपने घोषणा पत्र में शराब बंदी का जिक्र करने के सवाल पर उन्होंने कहा रिसर्च के बाद ही बताएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्ममंत्री भगवंत मान कल बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर पहुंचेंगे. यहां लाल बाग मैदान में उनकी सभा होगी. अपने रायपुर दौरे के दौरान उन्होंने प्रदेश के लिए 9 गारंटी की घोषणा की थी. 10वीं गारंटी बस्तर की सभा से देने की बात की थी.