कांकेर जिले में भाजपा नेता असीम राय हत्याकांड के आरोपी कांग्रेस नेता सोमेन मंडल के अवैध मेडिकल दुकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. आरोपी सोमेन मंडल को शूटर को पैसे के लेनदेन में संलिप्त पाए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
दरअसल, 7 जनवरी को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय के हत्या में शामिल सभी 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल ने असीम राय की हत्या करवाई थी.
असीम राय के हत्या को लेकर मुख्य आरोपी बप्पा गांगुली और विकास पाल, जीतेंद्र बैरागी ने हत्या के लिए सुपारी का काम सोमेन मंडल को सौंपा था. सोमेन मंडल ने अपने दो साथियों के साथ नीलरतन को यह काम सौंपा था. सुपारी के रुपए नीलरतन मंडल तक पहुंचाए थे.
असीम राय के हत्या मामले में शामिल आरोपी पार्षद विकास पाल के अवैध होटल, लॉज पर प्रशासन ने 22 जनवरी को कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया था. आरोपी विकास पाल ने अवैध निर्माण तोड़े जाने और बप्पा गांगुली ने नगर पंचायत की कुर्सी जाने के डर से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की हत्या करवा दी थी.