बेमेतरा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है. हेमंत बिस्वा ने चुनौती दी है कि अगर खुद को हिंदू कहते हो और समझते हो, तो एक बार सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अयोध्या के राम मंदिर ले जाकर दिखाओ.
दरअसल मंगलवार को BJP की परिवर्तन यात्रा बेमेतरा के नवागढ़ पहुंची. जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा भी शामिल हुए और सभा को संबोधित किया. उनके साथ धर्मजीत सिंह, केदार कश्यप, दयाल दास बघेल समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. हिमंत बिस्वा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि स्टेट में गवर्मेंट होने का फायदा राजनीति में मिलता है. लेकिन चुनाव की तारीख आने के बाद हर तरफ भाजपा ही भाजपा दिखाई देगी.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर टिप्पणी करते हुए हिमंत बिस्वा ने कहा कि अगर कोई हिंदुत्व के बारे में बोलता है, तो कांग्रेस उसे फ्रीडम ऑफ स्पीच करार दे देती है. हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं और हमारा तो मानना है कि किसी भी धर्म के बारे में टिप्पणी करना गलत है. कांग्रेस को अपनी पार्टी के नेता और गठबंधन के नेताओं से कहना चाहिए कि यह जो बयानबाजी हो रही है, वह इसको बंद करें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो हम यह मानेंगे कि यह सब उनके इशारों पर हो रहा है.
छत्तीसगढ़ में चल रही सरकार की योजनाओं पर हिमंत बिस्वा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो धान की खरीदी की जाती है. उसमें 2100 रुपये केंद्र की ओर से समर्थन मूल्य दिया जाता है, लेकिन सरकार लोगों को गुमराह कर 600 देकर वाहवाही बटोर लेती है, जबकि प्रदेश सरकार को इस योजना को भागीदारी की योजना बतानी चाहिए थी, पर सरकार ऐसा नहीं करती है.