राजधानी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया सम्मानित, राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय में सम्मान कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, कुलपति प्रो.गिरीश चंदेल, उच्च शिक्षा सचिव आएएस सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने इस खास मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय को छत्तीसगढ़ का सर्वश्रेष्ठ रासेयो विश्वविद्यालय के खिताब से नवाजा.
रासेयो समन्वयक डा.मनोज सिन्हा ने अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र ग्रहण किया. उच्च शिक्षा विभाग के राज्य NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी ने कुछ दिनों पहले ही चयनित संस्था और स्वयंसेवकों का नाम सार्वजनिक कर दिया था. पुरस्कारों की सूची में यहां के कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवकों ने परचम लहराया है.
राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय पुरस्कार में शहर के तीन स्वयंसेवकों को भी सम्मान मिला. इनमें गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्वयंसेवक लखनी साहू, शासकीय जेपी वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से अजय बंजारे एवं CM दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय से अलीशा अंसारी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के पुरस्कार से नवाजा.
बता दें कि अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना संस्था स्तर पर कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा को सर्वश्रेष्ठ संस्था का पुरस्कार मिला. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा जिला कोरबा के कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र बंजारे को सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी का खिताब मिला.
विद्यालय स्तर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा के ऋषभ जाटवर व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंघिया के समीर रात्रे को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार मिला. सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि 10 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और 26 जनवरी 2023 में गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में सम्मिलित होने वाले स्वयंसेवक हसनैन रब्बानी को भी सम्मानित किया गया.
DP विप्र PG महाविद्यालय और DP ला कॉलेज में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुआ. ला कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वयंसेवकों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अन्नू भाई सोनी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व की जानकारी दी.
योजना इकाई द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की जानकारी दी।.धन्यवाद प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी (महिला इकाई) अनिता टंडन द्वारा किया गया. वहीं PG कॉलेज में स्वयंसेवकों में राष्ट्रीय भावना जागृत करना कार्यशाला का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेखा गुल्ला पूर्व कार्यक्रम अधिकारी महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय बिलासपुर रही.