बालोद जिले में 12 घंटे के अंदर दूसरी सड़क हादसे की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संबलपुर में एक कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी है. इस सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि अन्य दो घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिकी उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. इधर हादसे के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
सड़क दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. घटनास्थल पर ASP, SDM, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाईश दी. ग्रामीणों ने कुछ देर बाद पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों के प्रदर्शन से दर्जनों गाड़ियां जाम में फंस गई. आपको बता दें कि मृतक नकुल पटेल के यहां विवाह कार्यक्रम था, जो कि मातम में बदल गया है. वहीं घायल रामायण और उत्तम पटेल को हायर सेंटर रेफर किया गया है.