तातापानी महोत्सव को लेकर तैयारियां आखिरी चरण में हैं. 14 से 16 जनवरी तक होने वाले तातापानी महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. महोत्सव में छॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार भी जलवा बिखेरेंगे. बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
तातापानी महोत्सव के पहले दिन छत्तीसगढ़ के प्रख्यात गायक सुनील सोनी और उनकी टीम अपनी प्रस्तुति देंगे. इंडिया गोट टेलेंट की विनर रह चुकी बस्तर के अबूझमाड़ की मलखंभ टीम भी अपना जलवा दिखाएगी. महोत्सव में 14 और 15 जनवरी को लेजर शो भी मंदिर परिसर में किया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
तातापानी महोत्सव में एक बार फिर बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है. बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक और लाखों दिलों पर राज करने वाले उदित नारायण अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.
तातापानी महोत्सव के आखिरी दिन 16 जनवरी को भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ और उनकी टीम अपनी प्रस्तुति देगी.
3 दिवसीय तातापानी महोत्सव के दौरान परिसर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. महोत्सव में 800 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जो महोत्सव कार्यक्रम के साथ ही VIP की सुरक्षा में भी तैनात रहेंगे.