बीजापुर में नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स के जवान शंकर कुड़ियम को अपने चंगुल से रिहा कर दिया है. बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई थी. इस जन अदालत में जवान को आदिवासी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल के सुपुर्द किया गया. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य जवान को लेकर लौट रहे हैं. कुछ ही घंटे के अंदर बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे, जिसके बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी.
बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स के एक जवान का अपहरण कर लिया है. जवान का नाम शंकर कुड़ियम है, जो एरमनार गांव का रहने वाला है. परिजनों ने नक्सलियों से रिहाई की मांग की है. मामला जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, जवान बीजापुर के पुलिस लाइन कारली में पदस्थ है. कुछ दिन पहले जवान भैरमगढ़ के उसपरी गांव गया हुआ था. यहीं से नक्सली उसे उठाकर अपने साथ ले गए. 27-28 सितंबर से जवान ड्यूटी पर भी नहीं आया है.