आनलाइन सट्टा महादेव एप के ब्रांच नंबर 456 को दुर्ग पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. आरोपितों ने सेक्टर-1 स्थित विवेकानंद उद्यान में सट्टा खिलाया जाता था. पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने मौके पर से 6 युवकों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से एक लैपटॉप, 5 मोबाइल तथा कुछ दस्तावेज बरामद किए गए.
पत्रवार्ता में SP दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी दी. SP ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से यह सूचना मिली थी कि कुछ युवक सेक्टर-1 स्थित विवेकानंद उद्यान में बैठकर ऑनलाइन सट्टा का संचालन करते हैं. सूचना पर भट्टी थाना प्रभारी विपिन रंगारी व क्राइम एवं सायबर यूनिट के प्रभारी संतोष मिश्रा को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई. पुलिस ने छापेमारी करते हुए आनलाइन सट्टा महादेव एप के ब्रांच नंबर 456 का संचालन करने वाले तुषार सूर्यवंशी को पकड़ा. तुषार के बयाने के आधार पर पांच अन्य युवक हिमांशु मिश्रा, जतीन चंद्राकर, हिमांशु तिवारी, मिथलेश राजपूत एवं प्रदीप यादव का नाम बताया.
तुषार सूर्यवंशी ने बताया कि उसे टेलीग्राम से महादेव गेमिंग एप की यूजर आइडी मिली थी. तुषार कस्टमर आइडी देता था, हिमांशु मिश्रा द्वारा लैपटाप क्वाइन दिया जाता था, हिमांशु तिवारी तथा जतीन चंद्राकर ऑनलाइन डिपॉजिट का काम देखते थे. वहीं मिथलेश राजपूत व प्रदीप यादव द्वारा ऑनलाइन निकासी का काम देखा जाता था. ऑनलाइन गेमिंग एप से होने वाली कमाई सभी आपस में प्रतिशत के आधार पर बांट लेते थे. पुलिस ने तुषार की निशानदेही पर आरोपितों के पास से एक लैपटॉप, 5 नग मोबाइल तथा कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं.
दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना के आधार पर सभी आरोपितों को पकड़ा गया. कितने का लेनदेन हुआ इसका रिकार्ड बैंक से निकलवाया जा रहा है. इनके पास से ऑनलाइन गेमिंग एप महादेव से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. भट्टी थाना पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.