IIT भिलाई का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को वर्चुअल करेंगे. वे जम्मू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान IIT का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस दौरान IIT भिलाई में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. CM बनने के बाद यह पहला अवसर होगा, जब CM IIT भिलाई आएंगे. मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार के सचिव के संजय मूर्ति ने IIT भिलाई को 15 फरवरी को एक पत्र जारी किया है.
पत्र के माध्यम से IIT भिलाई को सूचना दी गई है. PM जम्मू से श्रीनगर तक दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज के लोकार्पण के दौरान IIT भिलाई का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि 358 एकड़ IIT फैला हुआ है. 879.22 करोड़ की लागत से बिल्डिंग और अन्य कार्य कराए गए हैं. 2500 विद्यार्थियों की क्षमता IIT की है. वर्तमान में 700 विद्यार्थी यहां पढ़ रहे हैं. पिछले लंबे समय से IIT का उद्घाटन अटका हुआ था, अब इसे किया जाना तय किया गया है.