भिलाई स्टील प्लांट के मटेरियल डिपार्मेंट (RMP-2) में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई. जिस समय आग लगी वहां पर 35 से अधिक अधिकारी कर्मचारी कम कर रहे थे. गनीमत रही कि सभी वहां से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है डीजल लीकेज के बीच वेल्डिंग का काम चल रहा था. इस दौरान चिंगारी से भड़की आग तेजी से फैल गई.
कर्मचारियों ने इसकी सूचना तत्काल CISF और सुरक्षा विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
फायर ब्रिगेड की 4-4 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी थी. गनीमत ये रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
आग लगने का कारण रॉ मटेरियल मिक्सिंग के लिए बने बंकर के ऊपर ऑयल लीकेज होना बताया जा रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि वहां पर कहीं से ऑयल लीकेज हो रहा था. उस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. वहीं पर वेल्डिंग का काम शुरू कर दिया गया. वेल्डिंग की चिंगारी की वजह से वहां आग लग गई. प्रबंधन की उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.