छत्तीसगढ़ में कोल और शराब स्कैम मामले में ED ने 106 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इसे लेकर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा है कि यह कार्रवाई पूर्व CM भूपेश बघेल के पत्र के बाद हुई है. उन्होंने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री ने ही ED को एक पत्र लिखा था.
सांसद विजय बघेल ने शनिवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि, उन्हें यह बात पता चली है. EOW के पास पहले से इसकी शिकायत थी. उन्होंने यह भी कहा कि कार्रवाई ED का अपना मामला है. कानून अपना काम करता है. हमें हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है.
शराब और कोयला घोटाले मामले में ED ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 100 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है. इनमें कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो, शिशुपाल का नाम शामिल है.
इनके अलावा 2 निलंबित IAS, रिटायर्ड IAS अफसर सहित कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल सहित अन्य के नेताओं के नाम भी हैं. कोयला घोटाले में 30 से अधिक नाम और शराब घोटाले में 70 नाम शामिल हैं. ये FIR ACB में 17 जनवरी को कराई गई है.
शराब घोटाला मामले में IAS टुटेजा समेत 70 लोगों के खिलाफ धारा 120-B-IPC,420, 467 IPC 468,471,12PRE में FIR की गई है. ED ने शिकायत में कहा है कि, आरोपियों ने शराब के अवैध व्यापार से करोड़ों कमाए और मंत्रियों, अफसरों का इसमें हिस्सा था.
ED ने अब तक कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सचिवालय में काम करने वाली अधिकारी सौम्या चौरसिया, IAS समीर बिश्नोई समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. 222 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है और इस पूरे मामले की जांच जारी है.
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग पिछले 3 सालों से इस मामले की जांच कर रहे थे।.अब यह पता चला है कि सरकार ने राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.
ED और IT द्वारा जब जांच की जा रही थी, तो उस दौरान हमारे किसी भी नेता का नाम नहीं लिया गया था. हालांकि, ACB ने अब हमारे कई नेताओं को नामित करते हुए अपराध दर्ज किया है. ऐसा लगता है कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मामला दर्ज किया गया है.