छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को आवास अलॉट किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी करते हुए बंगले का आवंटन कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बंगले में रहेंगे.
वहीं पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव का बंगला वर्तमान डिप्टी CM अरुण साव को मिला है. एक और डिप्टी CM विजय शर्मा अब ताम्रध्वज साहू के बंगले में रहेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अभी भी पहुना में ही रह रहे हैं.
साय कैबिनेट के अलावा विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी बंगला अलॉट किया गया है. यह आदेश 2 जनवरी को मंत्रालय महानदी भवन से गृह विभाग की ओर से जारी किया गया है.
भूपेश बघेल ने अभी तक अपना सरकारी आवास खाली नहीं किया है. BJP ने बघेल के सरकारी आवास खाली नहीं करने पर सवाल खड़ा किया है. BJP प्रवक्ता ने कहा कि हार के बाद भी भूपेश बघेल हार को पचा नहीं पाए हैं. सरकारी मकान नहीं छोड़ना सीधे-सीधे जनता के जनादेश का अपमान है. मकान नहीं छोड़ने से वे फिर मुख्यमंत्री नहीं बन जाएंगे.