जिले में नक्सलियों ने CAF के कंपनी कमांडर की हत्या कर दी है. वह टीम के साथ बाजार की ड्यूटी पर निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया. वारदात के बाद नक्सली भाग निकले. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन नक्सलियों का पता नहीं चला.
पुलिस अफसरों ने बताया कि कुटरू थाने से कमांडर तिजाउ राम भुआर्य के नेतृत्व में जवानों को रवाना किया गया था. बाजार में साधारण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने कमांडर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें वे शहीद हो गए. तिजाउ राम कांकेर के रहने वाले थे और दरभा के 4TH बटालियन में पदस्थ थे.
4 साल में नक्सलियों ने इतने लोगों की ली जान7
- 17 नवंबर 2020 को नक्सलियों ने सुकमा के जंगलों में जन अदालत लगाकर 2 युवकों की हत्या की थी.
- 21 अक्टूबर 2020 को बीजापुर में एक आरक्षक को अगवा कर जन अदालत लगाकर उसकी हत्या की गई थी.
- साल 2020 में ही नारायणपुर के अबूझमाड़ में 2 युवकों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर गला रेतकर हत्या की गई थी.
- साल 2020 में कांकेर जिले में नक्सलियों ने जन अदालत लगा कर एक पूर्व सरपंच की हत्या की थी.
- साल 2020 में कांकेर जिले में एक दिव्यांग युवक की हत्या कर सड़क किनारे शव फेंका गया था. इस पर भी पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया था.
- साल 2020 में सुकमा जिले में ही एक ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर जन अदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी गई थी.
- नवंबर 2021 में सुकमा जिले में जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने 2 युवकों की हत्या की थी. इन पर भी पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया था.
- नवंबर 2021 में नक्सलियों ने कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में जन अदालत लगाकर एक ग्रामीण की हत्या की गई थी.
- जनवरी 2022 में बीजापुर जिले में अपने ही एक साथी कमलू पुनेम को जन अदालत लगाकर मारा था.
- जनवरी 2022 में बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र में अपने ही 2 साथी भोंगी पोयाम और कोतरापाल निवासी बोटी कुहरामी पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उन्हें भी जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी थी.
- 10 फरवरी को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के टेटम में एक युवक की हत्या कर दी थी.
- 17 मार्च को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में एक पास्टर की हत्या की थी.
- 28 अप्रैल को दंतेवाड़ा के नीलावाया में एक दिव्यांग युवक की हत्या कर दी गई थी.
- 2 मई को दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण इलाके के एक कोटवार को मारा था.
- 27 अगस्त को कोंडागांव जिले में एक ग्रामीण की जान ले ली.
- 10 नवंबर 2022 को CG-तेलंगाना राज्य की सीमा पर एक युवक को मारकर फेंक दिया था.
- 6 जनवरी 2023 को CG-तेलंगाना बॉर्डर पर एक ग्रामीण की हत्या की.
- फरवरी 2023 में नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर इन 3 जिलों में भाजपा के 3 नेताओं को मारा.
- फरवरी 2024 में नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक ग्रामीण का गला काट दिया.
- फरवरी में ही नारायणपुर जिले के ओरछा में नक्सलियों ने नल जल योजना के ठेकेदार की हत्या कर दी थी.