बीजापुर जिले में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों की कंपनी-2 के कमांडर वेल्ला मोड़ियाम, डिविजनल कमेटी इंचार्ज राहुल तेलम समेत अन्य हार्डकोर नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि, इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को गोली लगी है.
साथ ही हार्डकोर नक्सली कमांडर वेल्ला के कैंप को भी ध्वस्त कर दिया गया है. मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया है. इलाके की सर्चिंग की जा रही है. ऑपरेशन मानसून के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि, जिले के ईसुलनार के जंगल में ₹8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर वेल्ला मोड़ियाम, राहुल तेलम, गांगालूर AC सचिव दिनेश मोड़ियम DVCM भास्कर, ACM वर्गीश समेत कई नक्सली मौजूद हैं. इसी सूचना के बाद DRG, STF और कोबरा 210 बटालियन के जवानों को सोमवार को ऑपरेशन पर निकाला गया था.
वहीं मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे इन्हीं नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि, इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. मुठभेड़ रुकने के बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की. जिसमें पुलिस को मौके पर कई जगह खून के धब्बे और घसीटने के निशान मिले.
पुलिस ने दावा किया है कि, कुल 4 नक्सलियों को गोली लगी है. इसके अलावा नक्सली कमांडर वेल्ला के कैंप को भी ध्वस्त कर दिया है. जवानों ने मौके से 1 नग टिफिन बम, 20 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 15 मीटर फ्यूज वायर, 4 नग डेटोनेटर, 8 नग जिलेटिन, 12 नग बैटरी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. ASP चंद्रकांत गवर्णा ने कहा कि, इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. जिले में लगातार जवान ऑपरेशन कर रहे हैं.