जिला मुख्यालय के अस्पताल परिसर में चौंकाने वाली घटना उस वक्त सामने आई, जब अस्पताल के कर्मचारी के पेट में कैंपस के बाहर से आकर गोली लग गई. हालांकि इस घटना में कर्मचारी को मामूली सी खरोच आई है. लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
जिला अस्पताल के कर्मचारी लोकेश ठाकुर नाइट ड्यूटी करने के बाद सुबह अस्पताल परिसर में स्थित अपने आवास में घर के बाहर बैठकर कार्य कर रहे थे. उसी दरमियान उनके पेट में चोट जैसा लगा, बाद में देखने पर उनके पास एक गोली गिरी हुई थी. जो उनके पेट पर खरोच करते हुए वहीं पर गिर गई. इसके बाद लोकेश ठाकुर का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया. गोली कहां से आकर लगी, कहां से चली इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी द्वारा गोली को अपने कब्जे में लेकर थाने में जमा करवा दिया गया है. बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि अभी मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.
बीजापुर जिला अस्पताल कैंपस के अंदर बाहर से गोली आने की यह दूसरी घटना है, इसी साल जनवरी माह में बीजापुर जिला अस्पताल के उमंग भवन में बाहर से आकर गोली लगने से भवन का बाहरी कांच टूट गया था. बता दें कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों व उनके स्वजनों का आना जाना लगा रहता है. इस तरह की गोली चलने की घटना से मरीजों के साथ अन्य लोगों के लिए चिंतित करने वाला है.