बिलासपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारी करने वाले कांग्रेस नेताओं में अब खींचतान शुरू हो गया है. पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी के जन्मदिन के बहाने कोटा क्षेत्र के स्कूल में जलसा के आयोजन के लिए स्कूल की बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया गया है. इसका विरोध करते हुए कांग्रेस के दूसरे धड़े के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत कर दी है, जिसमें कहा गया है कि इससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
विधानसभा चुनाव को महज चार महीना बाकी है. लिहाजा, सत्ताधारी दल कांग्रेस में सामान्य सीटों पर दावेदारों की लंबी लिस्ट है. संगठन के पदाधिकारी से लेकर कांग्रेस से जुड़े नेता अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर शक्ति प्रदर्शन करने में पीछे नहीं है. इसमें कोटा विधानसभा भी शामिल हैं, जो सामान्य सीट है. यहां से पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से लेकर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, पिछली बार के कांग्रेस उम्मीदवार विभोर सिंह, संदीप शुक्ला सहित ऐसे दर्जन भर से ज्यादा दावेदार हैं, जो टिकट मिलने की उम्मीद में क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं.
आज कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का जन्मदिन है. जन्मदिन मनाने के लिए कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिट्ठू नवागांव में स्कूल की बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया है. इसे लेकर कांग्रेस के ही लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. कृषि उपज मंडी कोटा के अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से उनकी लिखित शिकायत की है, जिसमें बताया गया है कि जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने अपना बर्थ डे मनाने स्कूल की दीवार को ढहा दिया है और वहां पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने व्यक्तितगत स्वार्थ के लिए गैरजिम्मेदार हरकत करने वाले जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
अब इस मामले में विवाद खड़ा होने के बाद इसे आजादी की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ग्राम पंचायत की सरपंच प्रतिभा पैकरा ने बाउंड्रीवॉल तोड़ने की जानकारी एसडीएम को पहले ही दे दी थी. साथ ही इस आयोजन के लिए अनुमति भी ली गई है. ब्लॉक कांग्रेस कोटा के अध्यक्ष रामचंद पैकरा ने भी इसे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी है. फिलहाल, बाउंड्रीवॉल तोड़कर कराए जा रहे इस आयोजन को लेकर बवाल मच गया है.
इधर, भाजपा ने भी कांग्रेस नेता के जन्मदिन मनाने के लिए बाउंड्रीवॉल तोड़े जाने की शिकायत कलेक्टर से की है. इसमें कहा गया है कि स्कूली बच्चों की पढ़ाई को नजरअंदाज करते हुए स्कूल परिसर में पार्टी का आयोजन किया गया है. वहीं, बिना अनुमति के स्कूल के बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया गया है, जिस पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
कांग्रेस नेता और मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि आज स्कूल लगेगा. ऐसे में पार्टी के आयोजन से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी. जिलाध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे लोग ऐसी हरकत करेंगे तो इससे आमजनता के बीच अच्छा संदेश नहीं जाएगा. एक तरफ हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर पार्टी की छवि बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बड़े पदाधिकारी पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. मैंने इस मामले की शिकायत कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष से की है और कार्रवाई करने की मांग भी की है. ताकि, पार्टी के प्रति लोगों का भरोसा और विश्वास कायम रहे.